Friday, April 26, 2024
spot_img
HomePurvanchalAjamgarhदो जिलों में पुलिस की गोली तड़तड़ाई, एक मरा ,एक घायल

दो जिलों में पुलिस की गोली तड़तड़ाई, एक मरा ,एक घायल

जौनपुर में एक लाख इनामिया प्रशांत पाण्डेय मृत,आजमगढ़ में अंकुश गौतम घायल

जौनपुर/आजमगढ़ ।  जिले में पुलिस के साथ हुई एक मुठभेड़ में कई जिलों में आतंक का पर्याय बन चुका एक लाख का इनामी बदमाश प्रशांत पाण्डेय ढ़ेर हो गया।बताया जाता है कि प्रशांत पाण्डेय पर सुल्तानपुर, जौनपुर समेत कई जिलों में ढ़ाई दर्जन के आस पास संगीन मुकदमें दर्ज थे।बदमाश के ऊपर सुल्तानपुर में 50 हजार तथा जौनपुर व अम्बेडकरनगर में 25-25 हजार का इनाम घोषित  था।बताया जा रहा है कि फायरिंग में घायल हुए बदमाश प्रशांत को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सुइथाकलां लाया गया जहां के चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।इस दौरान इसका एक साथी भागने में सफल रहा।बताया गया कि मुठभेड़ सरपतहां थाना क्षेत्र के गैरवांह स्थित झोखरिया बाग में हुई।मृत बदमाश सुल्तानपुर के कादीपुर थाना क्षेत्र के अमरथू डढ़िया का रहने वाला था।मुठभेड़ में सरपतहां,शाहगंज,खेतासराय थानों की पुलिस के आलावा क्राइम ब्रांच की टीम शामिल रही।

उधर आजमगढ़‌ में बुधवार देर रात दीदारगंज पुलिस से सामना होने पर 25 हजार के इनामी बदमाश ने  गोलियां चलानी शुरू कर दी। पुलिस ने जवाब में फायरिंग की तो बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस ने घेराबंदी कर बदमाश को पकड़ा तो पूछताछ में उसके गैंगस्टर व इनामी होने की बात पता चली। बदमाश को घायल अवस्था में  निकट के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दीदारगंज एसओ संजय कुमार सिंह रात में साढ़े 10 बजे संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। उसी समय पुष्पनगर की ओर से बाइक सवार आता दिख गया। सिपाहियों ने उसे रोकने की कोशिश तो पहले तो उसने भागने की कोशिश की। लेकिन जब उसे पुलिस के पीछा करने का आभास हुआ तो फायरिंग शुरू कर दी। असई मोलनापुर मार्ग मोड़ पर बाइक अनियंत्रित होने के कारण गिर पड़ा। पुलिस की घेराबंदी कमजोर करने के लिए उसने फिर से फायरिंग की। पुलिस खुद को बचाव करते हुए गोली चलाई तो बदमाश के पैर में जा लगी। उसकी चीख सुनाई पड़ी तो पुलिसकर्मी घेराबंदी करते हुए उसे दबोच लिए। पूछताछ में बदमाश ने अपना नाम अंकुश गौतम उर्फ करन निवासी पुष्पनगर थाना दीदारगंज बताया। पुलिस उसकी कुंडली खंगाली तो पता चला कि वह गैंगस्टर होने के साथ फरार चल रहा 25 हजार रुपये का इनामी बदमाश है। उसके पास से तमंचा, कारतूस व 1150 रुपये बरामद हुए हैं। एसपी सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि मुठभेड़ में घायल बदमाश के खिलाफ लूट, प्राणघातक हमला समेत करीब एक दर्जन मुकदमे दर्ज हैं। वह आजमगढ़ के अलावा वाराणसी में भी वारदात करता था। पुलिस टीम में चौकी प्रभारी मार्टीनगंज दारोगा बांक बहादुर सिंह अपनी टीम के साथ मौजूद रहे। पुलिस के अनुसार आरोपित से पूछताछ कर उसके साथियों और अन्य अपराध में संलिप्तता की भी पड़ताल की जाएगी। फिलहाल गोली लगने से वह अस्पताल में भर्ती है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular