प्रशिक्षण में सफल महिलाओं को पद्मश्री उमाशंकर पांडेय जी द्वारा सर्टिफिकेट का वितरण
नगर महोबा में वेदनिधि फाउंडेशन द्वारा चलाए जा रहे त्रैमासिक महिला कौशल विकास कार्यक्रम के समापन के अवसर पर महिलाओं को सर्टिफिकेट वितरण किए गए ।
छात्राओं को संबोधित करते हुए पद्मश्री उमाशंकर पांडेय जी ने कौशल विकास को जीवन के विकास का आधार बताया , उन्होंने सभी महिलाओं से ऐसे कार्यक्रमों में आगे आकर सीखने को अपील को जो आर्थिक संबल प्रदान कर रहे हैं ।
वेदनिधि फाउंडेशन के प्रशांत गुप्ता जी ने सभी महिलाओं को एक स्किल सीखने पर विशेष जोर दिया । संस्था के सचिव श्री रामचंद्र पाठक ने बताया की फाउंडेशन में इस वर्ष 125 छात्राओं को निःशुल्क सिलाई, कंप्यूटर एवम अन्य टेक्निकल प्रशिक्षण दिया जा रहा है जो आगे भी जारी रहेगा । कार्यक्रम के अंत में वेदनिधि फाउंडेशन की अध्यक्ष श्रीमती जागृति गुप्ता ने सभी का आभार व्यक्त किया ।