गाजीपुर । हिंदू परिषद विश्व हिंदू परिषद गांधिपुरी द्वारा भदौरा प्रखंड के गहमर स्थित मां कामाख्या धाम परिसर के राम दरबार में हनुमान चालीसा पाठ आरती के बाद प्रसाद वितरण किया गया जिसमें प्रखंड स्तर के बजरंग दल एवं विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम में दुर्गा वाहिनी प्रशिक्षण वर्ग बजरंग दल प्रशिक्षण वर्ग विश्व हिंदू परिषद परिषद शिक्षा वर्ग की भी चर्चा हुई। जिसका वृत्त जिला मंत्री जी ने उच्च अधिकारियों को सौंपा।
इस दौरान हिंदू परिषद विश्व हिंदू परिषद गांधिपुरी द्वारा भदौरा प्रखंड के गहमर स्थित मां कामाख्या धाम परिसर के राम दरबार में क्षेत्रीय सत्संग प्रमुख दिवाकर,प्रांत विशेष संपर्क प्रमुख श्रीमान सत्य प्रकाश सिंह, विभाग अध्यक्ष राजेश,जिला अध्यक्ष ओमकार,विभाग संयोजक श्री नारायण, जिला संयोजक अमित,जिला उपाध्यक्ष दुर्गा नंद, डॉ शशांक राय,जिला मंत्री डॉ. बुद्ध नारायण उपाध्याय,जिला सह मंत्री दिलीप, जिला धर्माचार्य संपर्क प्रमुख आचार्य अखिलेश,प्रमोद,प्रदीप सिंह,अमन पटेल,ओम नारायण, विनोद कुमार,डब्बू राय,नमो नारायण,बाराचावर के प्रखंड मंत्री दयाशंकर तिवारी, उपस्थित रहे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दिवाकर तथा विशिष्ट अतिथि सत्य प्रकाश का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। अध्यक्षता जिला अध्यक्ष ओमकार ने तथा संचालन जिला मंत्री बुद्ध नारायण उपाध्याय ने किया।