चंदौली: कानून की जानकारी हर तबके के लोगो को होना जरूरी है ताकि वह न्याय प्राप्त कर सके, और इसके लिए समाज के प्रबुद्ध जनों को ही आगे आना होगा ।

चंदौली जिले के अंतर्गत बसनी गांव की होनहार बेटी , उमा मिश्रा (शोध छात्रा) सुपौत्री स्व० रामकृत मिश्र , सुपुत्री अशोक कुमार मिश्र , एक मध्यमवर्गीय परिवार की होते हुए भी आज अपने अथक प्रयासों से जिले का नाम रौशन कर रही हैं। शोधार्थी होने के साथ साथ अपने यू ट्यूब चैनल लीगल गैलेक्सी के माध्यम से तमाम छात्र एवम् छात्राओं को विधि की जानकारी दे रही है , जो छात्र विधि के क्षेत्र में प्रतियोगी परीक्षा दे रहे है उनका भी भरपूर ज्ञानवर्धन करती है ताकि पैसे के अभाव में कोई भी छात्र पढ़ाई से वंचित न रहें। अभी हाल में हुए एलएलबी सेमेस्टर के परीक्षा में 200 से ज्यादा छात्रों को ऑनलाइन मध्यम से पढ़ाया ताकि जो भी समयाभाव के कारण या अपने नौकरी के कारण पूरे सेमेस्टर पढ़ाई नहीं कर पाए थे वो भी सेमेस्टर की परीक्षा अच्छे अंकों से उत्तीर्ण कर सके ।
आवश्यकता है की हम अपने समाज में ऐसे बेटियो को और बढ़ावा दे और उनका हौसला अफजाई करें ।