Monday, September 25, 2023
spot_img
HomeUttar PradeshGhazipurवर्ष 2023-2024 के लिए खिलाड़ियों का पंजीकरण 19 फरवरी 2023 से शुरू

वर्ष 2023-2024 के लिए खिलाड़ियों का पंजीकरण 19 फरवरी 2023 से शुरू


गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के मुख्य संरक्षक संजीव कुमार सिंह की अध्यक्षता में संस्था के सभागार में बैठक आहूत की गयी | बैठक में संस्था के कुछ पदाधिकारियों ने वर्चुअल माध्यम से हिस्सा लिया | बैठक में गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष शाश्वत सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन से आगामी वित्तीय वर्ष 2023-2024 के लिए खिलाड़ियों के पंजीकरण की तिथि 19 फरवरी 2023 घोषित की गयी है | गाजीपुर मंडल के सभी फॉर्मेट (अंडर-14, अंडर-16, अंडर-19, अंडर-24 तथा ओपन) के ट्रायल पंजीकरण हेतु समिति का गठन किया है | इस समिति में जनपद गाजीपुर से रंजन सिंह (मो० 7839349331) व नरेन्द्र प्रजापति (मो० 8112529953 ), मऊ जनपद से डॉ संजय सिंह (अध्यक्ष) एवं हामिद आलम (मो० 9517123486 / 6386636078) तथा बलिया से अजित कुमार सिंह (मो० 9616110058 / 9580702880) को अधिकृत किया गया है | उन्होंने मंडल के सभी खिलाडियों से अपील की कि वर्ष 2023-24 के लिए सभी श्रेणी के ट्रायल हेतु चल रहे पंजीकरण में समय रहते अधिकृत अधिकारियों से सम्पर्क कर अपना पंजीकरण करा लें | खिलाडियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए मंडल से संबद्ध सभी जनपदों में पंजीकरण आवेदन पत्र उपलब्ध कराया गया है | खिलाड़ी अपनी सुविधानुसार गाजीपुर में गाजीपुर मंडल कार्यालय पता – एन०वाई० सुहासिनी सिनेमाज मल्टीप्लेक्स परिसर, स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया ए०टी०एम० के बगल में, रायगंज गाजीपुर (सम्पर्क – 8112529953 / 7839349331 समय प्रातः 10:00 बजे से शाम 05:00 बजे के मध्य), जनपद मऊ में शारदा नारायण हॉस्पिटल, काउंटर नंबर 6, मऊनाथ भंजन समय प्रातः 11:00 बजे से शाम 04:00 बजे के मध्य (सम्पर्क – 9517123486 (हामिद) / 6386636078 (मनीष), जनपद बलिया में टी०एस० स्पोर्ट्स, संतरा सदन, स्टेडियम तिराहा (सम्पर्क – 9616110058) से आवेदन पत्र प्राप्त कर निर्धारित शुल्क रुपये 400/- के साथ पंजीकरण करा सकते हैं | मंडल के अंतर्गत आने वाले सभी जनपद के खिलाडियों से अपील की कि सभी खिलाड़ी व उनके अभिभावक समय रहते स्वयं की सुविधानुसार उपरोक्त निर्धारित किसी भी स्थान अपने शैक्षिक प्रमाणपत्र, आधार कार्ड की छायाप्रति सहित से निर्धारित पंजीकरण शुल्क रुपया 400/- (रुपए चार सौ) मात्र जमाकर पंजीकरण प्रपत्र साफ़ एवं स्पष्ट अक्षरों में भर कर जमा कर दें व रसीद प्राप्त कर लें | उन्होंने बताया कि अधूरे एवं अस्पष्ट भरे गए आवेदन पत्र निरस्त किए जा सकते हैं | यह ट्रायल उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा निर्धारित दिशा-निर्देश के अनुसार ही आयोजित किया जायेगा | ट्रायल के तिथियों की सूचना उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन से प्राप्त होने के उपरांत मोबाइल व समाचार विज्ञप्ति के माध्यम से सभी प्रतिभागियों को समय रहते भेज दी जाएगी | किसी भी जनपद में पंजीकरण आवेदन पत्र प्राप्त करने में असुविधा होने की दशा में मोबाइल नंबर 8112529953 / 7839349331 पर सम्पर्क कर मंडल कैंप कार्यालय एन०वाई० सुहासिनी सिनेमाज मल्टीप्लेक्स परिसर, स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया ए०टी०एम० के बगल में, रायगंज, जनपद – गाजीपुर से भी प्राप्त कर सकते हैं |
इस अवसर पर सचिव उमेश चन्द्र राय, बरुन अग्रवाल, प्रकाश चन्द्र राय, विनय कुमार सिंह सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे |

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular