Saturday, July 27, 2024
spot_img
HomePurvanchalGhazipurरेवतीपुर : ढ़ढनी के पूर्व प्रधान ने थामा भाजपा का हाथ

रेवतीपुर : ढ़ढनी के पूर्व प्रधान ने थामा भाजपा का हाथ

गाजीपुर।स्थानीय पंचायत भवन में अनुसूचित जनजाति के अधिकार न मिलने पर एक कार्यक्रम का आयोजन अनुसूचित जनजाति खरवार सभा के जिलाध्यक्ष विनोद खरवार के नेतृत्व में किया गया इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अनुसूचित जनजाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष संजय गोंड तथा विशिष्ट अतिथि पूर्व विधायक पशुपतिनाथ राय रहे । यह कार्यक्रम अनुसूचित जनजाति के मिलने वाले अधिकारों से वंचित रहने के संबंध में रहा मुख्य अतिथि गोंड ने कहा कि अनुसूचित जनजाति के लोग उत्तर प्रदेश में लगभग एक करोड़ की जनसंख्या में है और अगर हम लोग एकजुट होकर कोई काम नहीं करेंगे तो हम लोगों का अधिकार वैसे ही नहीं मिलेगा और उन्होंने कहा कि बीते 5 सालों में हम लोगों को भारतीय जनता पार्टी में सम्मान मिला है इससे पहले कि सरकारों में हम लोगों को एकदम अनदेखा कर दिया जाता रहा है।इसलिए हम लोगों को भारतीय जनता पार्टी के साथ एक विश्वास रखकर आगे बढ़ने की जरूरत है क्योंकि भारतीय जनता पार्टी की नजर में हम लोग एक परिवार की तरह से हैं।इसीलिए अन्य पार्टियां हम लोगों को बरगलाने में लगी हुई है इसलिए हम लोगों को एक साथ होकर भारतीय जनता पार्टी के समर्थन में खड़ा होना चाहिए क्योंकि भारतीय जनता पार्टी ही अनुसूचित जनजाति को समझने का काम करती है श्री गोंड ने भारतीय जनता पार्टी के योजनाओं से भी अपने समुदाय के लोगों को अवगत कराया श्री गोंड ने अपने समुदाय को यह भी बताया कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री जी के काफिले को पंजाब में बीच हाईवे पर जाम लगाकर रोक दिया गया था वहां की प्रशासनिक व्यवस्था एकदम शून्य के बराबर थी जहां से पाकिस्तान की दूरी महज 30 किलोमीटर की थी अगर प्रधानमंत्री जी का काफिला वहां से वापस पीछे नहीं आता तो शायद बहुत बड़ी घटना भी हो सकती थी क्या हम लोगों के प्रदेश में भी पंजाब सरकार की तरह की सरकार होनी चाहिए। इसलिए अगर हिंदुत्व को समझने वाली सरकार अगर कोई है तो सिर्फ भारतीय जनता पार्टी है।

पूर्व विधायक पशुपति नाथ राय ने भी सरकार की योजानाओं के बारे में लोगों को बताया। श्री राय ने समाजवादी पार्टी के लुभावाने 300 यूनिट बिजली फ्री के बारे में कहा कि जब समाजवादी पार्टी की सरकार थी तो बिजली कही दिखाई नहीं पड़ती थी लेकिन प्रदेश की जनता को बिजली बिल भरना पड़ता था आज भारतीय जनता पार्टी की सरकार है जो पूरे प्रदेश के शहरी इलाकों में 24 घंटे और ग्रामीण इलाको में 18 घंटे बिजली की आपूर्ति हो रही है इस व्यवस्था को देखकर समाजवादियों ने लुभावाने लालच दिखा रहे है जिसमें हम लोगों को नहीं पड़ना है और उन्होंने कहा कि हिन्दुस्तान अगर विश्व के पटल पर अपनी पहचान रखता है तो उसका श्रेय सिर्फ और सिर्फ भारत के यशश्वी प्रधानमंत्री जी को जाता है लेकिन प्रधानमंत्री को भी इसका श्रेय हिन्दुस्तान की जनता को समर्पित कर देते है क्योकि हिन्दुस्तान ही एक ऐसा राष्ट्र है जो विश्व का कल्याण हो का जयकारा लगाता है।लेकिन अन्य पार्टियां कोई काम करे ना करे सिर्फ अपना व्यक्तिगत श्रेय लेने में लगी रहती हैं।इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्ष लल्लन सिंह और जिला महामंत्री ओम प्रकाश राय के नेतृत्व में ढढ़नी भानमल राय के पूर्व ग्रामप्रधान हरिशचंद्र जोशी जो बहुजन समाज पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता थे जो अपनी पार्टी से अंतर्मन से दुखी होकर आज भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।

अवसर पर खरवार सभा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष वृंदावन खरवार जिला उपाध्यक्ष अनूप खरवार जिला महासचिव अमरेंद्र खरवार,गोपाल राय, जयशंकर राय,पूर्व ब्लाक प्रमुख रेवतीपुर मुकेश राय,ग्राम प्रधान रेवतीपुर राकेश राय, अयोध्या यादव,प्रमोद खरवार, अशोक राय,अनुसूचित जनजाति और सभी समुदाय को लोग मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

dafabet login

betvisa login ipl win app iplwin app betvisa app crickex login dafabet bc game gullybet app https://dominame.cl/ iplwin

dream11

10cric

fun88

1win

indibet

bc game

rummy

rs7sports

rummy circle

paripesa

mostbet

my11circle

raja567

crazy time live stats

crazy time live stats

dafabet

https://rummysatta1.in/

https://rummyjoy1.in/

https://rummymate1.in/

https://rummynabob1.in/

https://rummymodern1.in/

https://rummygold1.com/

https://rummyola1.in/

https://rummyeast1.in/

https://holyrummy1.org/

https://rummydeity1.in/

https://rummytour1.in/

https://rummywealth1.in/

https://yonorummy1.in/

jeetbuzz login

iplwin login

yono rummy apk

rummy deity apk

all rummy app

betvisa login

lotus365 login

betvisa app

https://yonorummy54.in/

https://rummyglee54.in/

https://rummyperfect54.in/

https://rummynabob54.in/

https://rummymodern54.in/

https://rummywealth54.in/