Tuesday, September 26, 2023
spot_img
HomeUttar PradeshGhazipurरोटरी क्लब डिस्ट्रिक्ट 3120 का रोटरी शिखर अवार्ड समारोह संपन्न ।

रोटरी क्लब डिस्ट्रिक्ट 3120 का रोटरी शिखर अवार्ड समारोह संपन्न ।


रविवार दिनांक ०२ अप्रैल २०२३ को गोल्डन ब्लॉसम एम्पेरिअल रिसोर्ट में रोटरी क्लब डिस्ट्रिक्ट 3120 का रोटरी शिखर अवार्ड समारोह का आयोजन किया गया | इस समारोह में ५०० से अधिक रोटरी सदस्यों ने हिस्सा लिया | समारोह के मुख्य अतिथि रो० शेखर मेहता (रोटरी इंटरनेशनल के प्रेसिडेंट – वर्ष 2021-22) रहे |

इस समारोह में रोटरी क्लब गाजीपुर को 08 पुरस्कार से नवाजा गया | रो० संजीव कुमार सिंह को उनके उत्कृष्ट कार्यशैली के लिए मुख्य अतिथि रो० शेखर मेहता (रोटरी इंटरनेशनल के प्रेसिडेंट – वर्ष 2021-22) के हाथों “डिस्ट्रिक्ट गवर्नर स्पेशल एप्रीसिएशन” प्रशंसा पुरस्कार तथा विश्विक महामारी कोविड काल के दौरान किये गए जनहित कार्यों के लिए वर्ष 2021-22 के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर रो० समर गर्ग के हाथों पुरस्कृत किया गया |

क्लब के अध्यक्ष रो० जे०के० यादव तथा सचिव जीशान जिया को रिकग्निशन अवार्ड के पुरस्कृत किया गया | इसके अतिरिक्त तत्कालीन डी०आर०आर० रो० संतोष कुमार वर्मा और रो० सुमित अग्रवाल को भी स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया गया | इस अवसर पर रोटरी क्लब गाजीपुर को कम्युनिटी सर्विसेज, न्यू जनरेशन एंड यूथ सर्विसेज एवं नेटवर्थ के सिल्वर अवार्ड प्रदान किया गया |


सम्मान समारोह के उपरांत रोटरी क्लब गाजीपुर के डायरेक्टर क्लब सर्विसेज रो० संजीव कुमार सिंह ने अपने धन्यवाद ज्ञापन में कोविड काल के दौरान अतिविषम परिस्थियों में तत्कालीन डिस्ट्रिक्ट गवर्नर रो० समर गर्ग के सहयोग के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हुए कहा कि निःसंदेह विषम परिस्थितियों में उनके द्वारा किये गए मार्गदर्शन के कारण ही यह सब संभव हो सका | उन्होंने अपने भावी टीम को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आनेवाली नयी टीम और भी बेहतर कार्य करेगी |

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular