Monday, September 25, 2023
spot_img
HomeUttar PradeshGhazipurनए अंदाज़ में आर.एस.एम.आई.टी. ने मनाया मिशन निदेशक का जन्मदिन |

नए अंदाज़ में आर.एस.एम.आई.टी. ने मनाया मिशन निदेशक का जन्मदिन |

कल दिनांक 13 अगस्त को जनपद में कार्यरत कौशल प्रशिक्षण प्रदाता राष्ट्रीय साक्षरता मिशन आईटी एजुकेशन ने उतर प्रदेश कौशल विकास मिशन के मिशन निदेशक आंद्रे वामसी के जन्मदिवस के शुभ अवसर पर चेयरमैन संजीव कुमार सिंह के नेतृत्व में “पेड़ लगाओ, पृथ्वी बचाओ” के सिद्धांत का पालन करते हुए स्वामी सहजानंद स्नातकोत्तर महाविद्यालय के परिसर तथा गंगा के किनारे 101 फलदार व छायादार वृक्ष लगाया |

कार्यक्रम के प्रारम्भ में मिशन निदेशक आंद्रे वामसी के उत्तम स्वास्थ्य एवं दीर्घ आयु की कामना के साथ उनके नाम का वृक्ष लगाया गया। इस अवसर पर संस्था की वाईस चेयरपर्सन विनीता सिंह ने बताया कि उच्च कोटि के कौशल प्रशिक्षण का क्रियान्वयन एवं पारदर्शिता मिशन निदेशक के कुशल कार्यशैली एवं मार्गदर्शन के कारण ही सम्भव है |

इस अवसर पर अभ्यर्थियों ने केक काटकर जन्मदिन मनाया | इस अवसर पर संस्था के ऑपरेशन हेड अनूप कुमार सिंह ने बताया कि मिशन निदेशक के प्रतिभाशाली व्यक्तित्व निरंतर व्यक्ति को प्रोत्साहित करती है | “हर घर तिरंगा” अभियान के तहत संस्था के सभी कर्मचारियों एवं अभ्यर्थियों को राष्ट्रीय ध्वज का वितरण किया गया |


इस वृक्षारोपण कार्यक्रम में संस्था के चेयरमैन संजीव कुमार सिंह तथा वाईस चेयरपर्सन विनीता सिंह के अतिरिक्त अनूप कुमार सिंह, सुरेंद्र सिंह ,भरत कुशवाहा, रोहित जयसवाल, आकांक्षा श्रीवास्तव, नसरीन नाज़, शायर परवीन, अंजुम आरा, नाजिश हुसैन, गुडिया, संजू देवी, सत्या विश्वकर्मा, उजाला विश्वकर्मा, कंचन चौधरी, निधि चौहान, पल्लवी गुप्ता, रवि रंजन, पूनम कुमारी सहित अन्य कर्मचारी तथा बड़ी संख्या अभ्यर्थी उपस्थित थे |

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular