Monday, January 20, 2025
spot_img
Homebharatसोशल मीडिया पर भद्दे कमेंट की गुगली पर सपना चौधरी के पति...

सोशल मीडिया पर भद्दे कमेंट की गुगली पर सपना चौधरी के पति Veer Sahu ने मारा छक्का

फरीदाबाद: सपना चौधरी हरियाणा की नहीं बल्कि पूरे भारत की सबसे मशहूर डांसर, एक्ट्रेस और रागिनी गायक में से एक हैं। इन के गानों को पूरे भारत में काफी पसंद किया जाता है लेकिन जब उनके माँ बनने की खबर आयी तो फेसबुक के फेसबुक यूजर्स ने गलत कमेंट करने शुरू कर दिए जिसे देखकर सपना के पति वीर साहु ने बेहूदा कमेंट करने वालों को फेसबुक पर LIVE आकर जमकर सुनायी।

वीर साहू ने लाइव आकर जो बात गलत कमेंट करने वालों के लिए कही है उस पर उनको खूब समर्थन मिल रहा है और अधिकतर लोग उनकी बातों को सही बता रहे हैं, वीर साहू चाहे तो खामोश रह सकते थे लेकिन अपनी पत्नी के खिलाफ आपत्तिजनक कमेंट को वह बर्दास्त नहीं कर पाए और बेहूदा लोगों की ऐसी तैसी कर दी.

आपको पता होगा कि सोशल मीडिया जैसे फेसबुक टि्वटर पर ऐसे बहुत सारे लोग हैं जो बिना पोस्ट देखें गलत कमेंट करना शुरू कर देते हैं अगर कोई पोस्ट इन बदतमीजों को पसंद नहीं आती तो कुछ ना कुछ भद्दे कमेंट कर देते हैं, ये लोग मूर्ख और अनपढ़ और हराम-की-औलाद होते हैं जिन्हें सिर्फ अपनी पसंद वाली पोस्ट चाहिए होती है, पोस्ट पसंद ना आने वाले गाली देना शुरू कर देते हैं.

आपको शायद यह बात ना पता हो इसके लिए मैं बताना चाहता हूं की हरियाणा की मशहूर डांसर, एक्ट्रेस और रागिनी गायक सपना चौधरी की शादी 1 जनवरी 2020 को हरियाणा के ही सिंगर वीर साहू के साथ हुई थी लेकिन उन्होंने अपनी शादी का ऐलान नहीं किया जिसकी वजह से उनके फैंस को उनकी शादी का पता नहीं चल सका.

जब सपना चौधरी 9 महीनें बाद माँ बनीं और फैंस को बताया तो बद्तमीज लोगों में कमेंट बॉक्स में भद्दे भद्दे और आपत्तिजनक कमेंट करने लगे जिसे देखकर सपना चौधरी के पति वीर साहू भड़क गए और उन्होंने फेसबुक पेज पर लाइव आकर बद्तमीज लोगों को जमकर लताड़ लगाई। देखिये वीडियो –

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सोशल मीडिया पर तमीज से भी कमेंट किये जा सकते हैं और तमीज से आलोचना भी की जा सकती है लेकिन बद्तमीज लोग गंदे कमेंट करना अपना जन्मसिद्ध अधिकार समझते हैं, ऐसा लगता है क़ि इनके माँ-बाप ने इन्हें कुछ सिखाया ही नहीं है, या ये लोग हरामखोर हैं.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

10cric

https://yonorummy54.in/

https://rummyglee54.in/

https://rummyperfect54.in/

https://rummynabob54.in/

https://rummymodern54.in/

https://rummywealth54.in/

MCW Casino

JW7

Glory Casino APK

Khela88 Login