मऊ
कोरोना काल के बाद सबसे ज्यादा क्षति छात्र छात्राओं का हुआ है। पठन-पाठन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। इसे देखते हुए सहादतपुरा,म ऊ स्थित सरताज कोचिंग की रिओपनिंग शुक्रवार को होगा। गौरतलब हो कि यह कोचिंग संस्था सुपरटैट,सिटैट,टैट,एस एस सी,रेलवे,यूपीपी सहित अन्य नौकरियों के लिए युवायों की पहली पसंद है। कोचिंग के डाइरेक्टर रवीश पाण्डेय ने यह जानकारी देते हुए बताया है कि गरीब मेधावी बच्चों के लिए यह संस्था सदैव मदद के लिए तैयार है।