Wednesday, March 19, 2025
spot_img
HomePurvanchalGhazipurसुहवल: बजट संगोष्ठी में सरकार की उपलब्धि का बखान

सुहवल: बजट संगोष्ठी में सरकार की उपलब्धि का बखान

आज गुरुवार को सुहवल मंडल के स्थानीय गाँव के माँ भगवती मंदिर पर मोदी सरकार के बजट 2021 पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया।
जिसमें मुख्य अतिथि मंडल प्रभारी सुनील सिंह ने बजट की बातों को विस्तार से बताया। इन्होने बताया कि कृषि कानून पर 2021-22 के लिए कृषि बजट में बढ़ोतरी करने का ऐलान किया है। नये वित्त वर्ष में इस सेक्टर के लिए बजट को 1.5 लाख करोड़ रुपये बढ़ा दिया गया है, जिसके बाद अब यह 16.5 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया है।चालू वित्त वर्ष में यह 15 लाख करोड़ रुपये पर था।उज्ज्वला स्कीम का लाभ 1 करोड़ लाभार्थियों तक पहुंचा जाएगा।नये वित्त वर्ष में हाइड्रोजन एनर्जी मिशन को लॉन्च किया जाएगा।सरकार 100 नये जिलों को अगले 3 साल में सिटी गैस डिस्ट्रीब्युशन नेटवर्क से जोड़ेगी। एक स्वतंत्र गैस ट्रांसपोर्ट ऑपरेटर सेटअप किया जाएगा। बीमा सेक्टर के लिए बड़ा ऐलान किया है।बीमा क्षेत्र में फॉरेन डायरेक्ट इन्वेस्टमेंट (FDI) को 49 फीसदी से बढ़ाकर 74 फीसदी कर दिया गया है. बता दें कि बीमा इंडस्ट्री और बीमा नियामक IRDAI विदेशी निवेश बढ़ाने के पक्ष में थी।बता दें कि भारत में बीमा सेक्टर का योगदान जीडीपी में नगण्य हैं।

भारत के आधे से ज्यादा लोगों के पास हेल्थ बीमा भी नहीं है। बैंकों के पुनर्पूंजीकरण के लिए 20 हजार करोड़ रुपये दिया जाएगा. सरकारी बैंक के बुक ठीक करने पर जोर दिया जाएगा।बैंकों में फंसे कर्ज के प्रबंधन के लिए सरकार एआरसी का गठन करेगी।

गोष्ठी में मुख्यरूप से मण्डल अध्यक्ष अरविंद राय, कार्यक्रम के संयोजक विनोद गुप्ता, राधेश्याम मास्टर साहब, कमलेश सिंह, बृजेश पाण्डेय, हर्ष सिंह, शशिकान्त राय, मुटुर राय, लल्लन राय, अशोक श्रीवास्तव, जब्बर सिंह, रामअवध कुशवाहा, सोनू कुशवाहा सहित सैकड़ो लोग मौजूद रहे। संचालन अमित पाण्डेय ने किया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

10cric

https://yonorummy54.in/

https://rummyglee54.in/

https://rummyperfect54.in/

https://rummynabob54.in/

https://rummymodern54.in/

https://rummywealth54.in/

MCW Casino

JW7

Glory Casino APK

Khela88 Login