कानपुर देहात। एक तरफ देशभर के किसान नये किसान बिल को लेकर आन्दोलित हैं वहीं क्रय केन्द्रों पर धान की न्यूनतम खरीद दर पर न होने और क्रय केन्द्र न खोले जाने को लेकर किसान परेशान हैं। जनपद के बिल्हौर ब्लाक के ग्राम विषधन में सरकारी धान क्रय केन्द्र न खुलने की वजह सें आज भी किसान अपनी धान कों बिचौलिए को औने पौने दामों में बेचने को मजबूर हैं। सरकारी धान क्रय केंद्र खोलने कों लेकर सपा नेत्री रचना सिंह के नेतृत्व में साथ सैकड़ों किसान धरना प्रदर्शन को बाध्य होगें जिसकी सारी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। इस बाबत कई बार उपजिलाधिकारी से अनुरोध किया और ज्ञापन भी दिया लेकिन सरकार व प्रशासनिक अधिकारियों के कान बंद हैं।
सरकार को किसानों की कोई फिक्र ही नहीं है। ग्राम विषधन में सरकारी धान क्रय केंद्र न खुलने की वजह सें किसानों में आक्रोशित हैं। ग्रामीणों ने मांग किया है कि उपजिलाधिकारी आगामी 2 तारीख तक सरकारी धान क्रय केंद्र खोला जाय अन्यथा ग्रामीण विवश होकर तीन दिसम्बर को तहसील परिसर में जब तक सरकारी धान क्रय नहीं खुल जाता तब तक अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन करने कों मजबूर होगें ।
(रिपोर्ट – अभिषेक कुमार )