गाजीपुर ।
ढ़ढनी स्थित ठाकुरवारी से सौर उर्जा में लगाई गयी बैटरी सोमवार की रात चोरों ने गायब कर दी। मंदिर के व्यवस्थापक मनोज तिवारी ने बताया कि सुबह जब मंदिर में पूजा करने गया तो बैटरी गायब मिली।व्यवस्थापक ने बैटरी गायब होने की ग्रामीणों को दी।समाचार लिखे जाने तज पुलिस को भी सूचित किया जा रहा था।