Thursday, April 18, 2024
spot_img
Homeauraiyaबिजली के तारों ने हरे पेड़ को कर दिया पतझड़

बिजली के तारों ने हरे पेड़ को कर दिया पतझड़

औरैया( विपिन गुप्ता) ।सहार ब्लॉक के कस्बा कंचौसी बाजार में सब्जी मंडी के निकट घनी बस्ती मे खड़ा नीम का पेड़ बस्ती में रहने वालों के लिए खतरे की घंटी बना हुआ है। लगभग सत्तर बरसो पुराना यह नीम का पेड़ इतना हरा भरा और छायादार था कि दोपहर में दर्जनों लोग इस वृक्ष की छाया में बैठते थे।इस बस्ती में रहने वाले करीब एक दर्जन से अधिक लोगो का विद्युत कनेक्शन इसी वृक्ष के पास से होकर निकलता है इसलिए विद्युत उपभोगताओ को मजबूरी में अपने अपने तारों को घरों तक ले जाने के लिए इस पेड़ का सहारा लेना पड़ा।बस्ती के लोगो में रहने वाले लोगो में रामबाबू,बबली गुप्ता,श्री कृष्ण,बच्चन,आदि का कहना है की कई बार शासन प्रशासन से इस पतझड़ पेड़ को कटवाकर वहां विद्युत पोल लगवाने की मांग की लेकिन आज तक किसी विद्युत कर्मचारी या अधिकारी ने इस सूखे पेड़ की ओर आंख उठाकर भी नही देखा। लोगो का यह भी कहना है की पेड़ में लिपटे विद्युत तारों के टूटकर गिरने से कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है, क्यों कि इस पेड़ के आस पास इतनी घनी बस्ती है कि सैकडो लोग इसी पेड़ के पास से होकर निकलने वाली गलियों से रोजाना निकलते है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular