Monday, September 25, 2023
spot_img
HomeUttar PradeshGhazipurमतदेय स्थलों पर पानी की समुचित व्यवस्था हो : डीएम

मतदेय स्थलों पर पानी की समुचित व्यवस्था हो : डीएम

सैदपुर व सादात में एसपी संग डीएम का दौरा


गाजीपुर 17 अप्रैल, 2023 ।नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन 2023 को सकुशल निष्पक्ष, शान्तिपूर्ण एवं पारदर्शी तरीके से सम्पन्न कराये जाने के उद्देश्य से जिला निर्वाचन अधिकारी आर्यका अखौरी एवं पुलिस अघीक्षक ओमबीर सिंह ने आज सोमवार को नगर पंचायत सैदपुर एवं नगर पंचायत सादात के नामांकन स्थल(तहसील जखनियां) का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होने वहां की गयी व्यवस्थाओं के बावत जानकारी ली तथा सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया कि मतदेय स्थलों पर गर्मी से बचाव हेतु पीने के पानी, शेड, शौचालय आदि की व्यवस्था पहले से ही सुनिश्चित करा लिया जाय। साथ ही उन्होने वोटरो से अपील किया कि 04 मई 2023 को प्रातः 7.00 बजे से सायं 6.00 बजे से मतदान सम्पन्न होगा वोटर अपने सुविधानुसार किसी भी समय निर्धारित अवधि के अन्दर अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकते है। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी सैदपुर/जखनियां,क्षेत्राधिकारी सैदपुर, तहसीलदार सैदपुर, एवं अन्य अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular