Thursday, March 28, 2024
spot_img
HomeUttar PradeshGhazipurकर्मवीर सत्यदेव सिंह स्मृति टी 20 क्रिकेट टूर्नामेंट का तीसरा मैच विवेक...

कर्मवीर सत्यदेव सिंह स्मृति टी 20 क्रिकेट टूर्नामेंट का तीसरा मैच विवेक क्रिकेट अकादमी के नाम।

स्वामी सहजानंद स्नातकोत्तर महाविद्यालय गाजीपुर के जीडीसीए मैदान पर गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वाधान में चल रहे कर्मवीर सत्यदेव सिंह स्मृति टी 20 क्रिकेट टूर्नामेंट का तीसरा मैच आज विवेक क्रिकेट अकादमी और आरबीएससी क्रिकेट आकादमी के बीच खेला गया | मैच के आरम्भ में मुख्य अतिथि अधिवक्ता राजकुमार राय तथा वरिष्ठ रणजी खिलाडी सीमान्त सिंह ने सभी खिलाडियों से परिचय प्राप्त किया | आज के मैच में आरबीएससी क्रिकेट आकादमी ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला लिया | पहले बल्लेबाजी करते हुए विवेक क्रिकेट आकादमी ने निर्धारित 20 ओवर में ओम वर्मा के 69 रन तथा सुधांशु तिवारी के नाबाद 60 रनों की बदौलत 06 विकेट के नुकसान पर 193 रन बनाया | आरबीएससी क्रिकेट आकादमी के तरफ से शैलेश यादव तथा आदित्य मौर्या ने 2-2 विकेट राहुल यादव ने 1 विकेट लिया | 194 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए आरबीएससी क्रिकेट आकादमी की टीम 17वें ओवर में मात्र 88 रन पर ही सिमट गयी | विवेक क्रिकेट अकादमी के तरफ से वत्सल सिंह, अनिल यादव एवं शौर्य प्रताप सिंह ने 2-2 विकेट तथा आदर्श सरोज, आदित्य पाण्डेय ने 1-1 विकेट लिया | आज के मैच में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए ओम वर को प्लेयर ऑफ़ दी मैच घोषित किया गया |
आज के मैच में करण राय और स्मृति यादव ने अंपायर, अभिनव ने मैन्युअल स्कोरर तथा संजय यादव ने लाइव स्कोरर की भूमिका निभाई | आयोजन समिति के अध्यक्ष शाश्वत सिंह ने विजेता टीम को बधाई दी |
इस अवसर पर पर गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष संजीव कुमार सिंह, डॉ उमेश चन्द्र राय, अजय सर्राफ, रंजन सिंह, समीर राय, संजय यादव, रोहित जयसवाल, सकील, ज्ञानचंद तथा क्रिकेट परफॉरमेंस सेण्टर के खिलाडी सहित बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular