Thursday, November 30, 2023
spot_img
HomeUttar PradeshGhazipurगाजीपुर व बलिया तथा मऊ जनपद के अंडर 14 वर्ग का ट्रायल...

गाजीपुर व बलिया तथा मऊ जनपद के अंडर 14 वर्ग का ट्रायल संपन्न।


गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन (सबद्ध – उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन) अध्यक्ष शाश्वत सिंह ने बताया कि गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वाधान में वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन से प्राप्त अनुमति तथा निर्धारित दिशा-निर्देशों का पालन कराते हुए गाजीपुर मंडल के बलिया तथा गाजीपुर व मऊ जनपद के अंडर 14 खिलाडियों का ट्रायल मऊ के स्थानीय डॉ भीमराव अंबेडकर स्पोर्ट्स स्टेडियम तथा जनपद गाजीपुर के स्वामी सहजानंद स्नातकोत्तर महाविद्यालय के जी.डी.सी.ए. मैदान में कराया गया।


ट्रायल के दौरान उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा अधिकृत वरिष्ठ रणजी खिलाड़ी कमलकांत कनौजिया तथा सीमान्त सिंह ने ट्रायल में भाग ले रहे सभी खिलाडियों के खेल कौशल का बारीकी से आंकलन किया गया जिसके उपरांत निम्न खिलाडियों का जनपदवार चयन किया गया :-



गाजीपुर अंडर 14 के चयनित ख़िलाड़ी चेस्ट नंबर सहित – आदर्श राय-413, आदित्य सिंह-403, -आदित्य यादव-391, अजीत कुमार-382, आनंद कुमार यादव-394, अनिवेश यादव-383, अंकित सिंह कुशवाहा -367, अथर्व कुमार-330, अयान रैनी-389, गौरव प्रजापति-358, हर्ष यादव-368, रुद्रांश जयसवाल-402, सक्षम प्रकाश-386, सत्यम दुबे-384, यश यादव-365, तौफीक अली-377, आयुष यादव-408, भवेश शंकर राय-414, राहुल विश्वकर्मा-388, शांतनु यादव-409, शिवम यादव-362, विराज राय-387, आकर्ष श्रीवास्तव-397, अंगद राजभर-364, पीयूष कुशवाहा-371 तथा प्रतीक राय-398 ।



बलिया अंडर 14 के चयनित ख़िलाड़ी चेस्ट नंबर सहित – शिखर प्रताप सिंह–175, प्रीतम राय–172, अनमोल कुमार यादव-230, शेखर कुमार–168, शैलेश वर्मा–131, शशि शेखर–135, रजनीश कुमार गुप्ता–134, बादल रावत-173, अनमोल यादव-184, पीयूष कुमार सिंह-191, आर्यन दुबे-174, अब्दुर रहीम-170, प्रशांत तिवारी-188, शिवम कुमार-138 तथा अभिनव प्रताप सिंह-179



मऊ अंडर 14 के चयनित ख़िलाड़ी चेस्ट नंबर सहित – रुद्रांश सोमवंशी-10, विद्या सागर-64, आकाश कुमार-88, निखिल चौहान-65, सूर्यांश प्रजापति-90, -आदित्य भारद्वाज-74, आर्यन प्रजापति-150, साहिल राजभर-154, आकाश प्रजापति-79, यश रघुवंशी-85, अक्षत कृष्ण-71, रूद्रप्रताप राठोर—91, ऋषभ खरवार-147, अनिकित यादव-148, अमन सिंह-142 तथा अभिषेक यादव-86 ।



मंडल अंडर 14 के चयनित महिला ख़िलाड़ी – नैना बिन्द, अश्मिता यादव, ख़ुशी यादव एवं गायत्री कश्यप |

ट्रायल के उपरांत पत्रकारों से हुयी बातचीत में गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के मुख्य संरक्षक तथा उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के अपैक्स कौंसिल के सदस्य संजीव कुमार सिंह ने कहा उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यू.पी.सी.ए.) बच्चों के हित में कार्य करने के लिए कटिबद्ध है | उन्होंने चयनित खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा कि यथाशीघ्र प्रयागराज में अन्तर जोन ट्रायल कराये जाने की सम्भावना है जिसकी सूचना आप सभी खिलाडियों को समय रहते दे दी जाएगी | सभी खिलाडी निरंतर अपने अभ्यास पर ध्यान दें व आगामी अन्तर ज़ोन ट्रायल में अपना बेहतर प्रदर्शन दें | उन्होंने बताया कि चयनित सभी खिलाडियों का चिकित्सा परिक्षण भी कराया जायेगा जिससे की उनकी आयु की पुष्टि हो सके | परिक्षण में अयोग्य खिलाडियों को आगे के चरण से वंचित कर दिया जायेगा | अतः किसी भी खिलाडी को अपनी आयु छिपाने की ज़रूरत नहीं है | भविष्य में भी इस प्रकार से तथ्य को छुपाने की आवश्यकता नहीं है | उनके लिए अंडर 16, अंडर 19 आदि कई विकल्प उपलब्ध है | पत्रकारों से बात करते हुए जी.डी.सी.ए. के अध्यक्ष शाश्वत सिंह ने बताया कि सभी बच्चों ने अनुशासन में रहते हुए बेहद ही शालीनता से अपना ट्रायल परिक्षण दिया | ट्रायल के अंत में मंडल कार्यालय पर चयनकताओं का स्मृति चिन्ह व अंगवस्त्र भेंट कर सम्मान किया गया ।


इस अवसर पर गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के मुख्य संरक्षक तथा उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के अपैक्स कौंसिल के सदस्य संजीव कुमार सिंह तथा संस्था गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष शाश्वत सिंह, सचिव डॉ. उमेश चन्द्र राय व चयनकर्ता वरिष्ठ रणजी खिलाड़ी कमलकान्त कनौजिया व सीमान्त सिंह के अतिरिक्त वैभव सिंह, बरुन कुमार अग्रवाल, संतोष केशरी, रंजन सिंह, मो० आरिफ, ज्ञानशील त्रिपाठी, मकबूल गौहरी, रोहित जयसवाल, भारत कुशवाहा, मो० सकील सहित अन्य पदाधिकारी व प्रतिभागी बच्चों के अभिभावक उपस्थित थे |

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular