अवैध अतिक्रमण पर चला प्रशासन का डंडा कई लोगों पर मुकदमा दर्ज
गाजीपुर । सेवराईं तहसील क्षेत्र के बारा मगरखाई गांव में चक मार्ग, खलिहान और बंजर भूमि पर अवैध अतिक्रमण किए लोगों पर उपजिलाधिकारी की बड़ी कार्रवाई 44 लोगों पर दर्ज हुआ मुकदमा।
जानकारी अनुसार उप जिलाधिकारी ने बारा और मगरखाई गांव का निरीक्षण करते हुए अवैध रूप से अतिक्रमण किए हुए लोगों को जल्द से जल्द खाली करने का निर्देश दिए थे। लेकिन खाली ना होने पर सोमवार को उपजिलाधिकारी ने कड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध अतिक्रमणकारियो पर मुकदमा दर्ज कराने का निर्देश दिया है। जिससे संबंधित लोगों में हड़कंप मची हुई है।
इसे भी पढ़ें: गोड़सरा में असहाय और गरीबों में कंबल वितरण
तहसीलदार घनश्याम ने चकमार्ग, खलिहान और बंजरभूमि पर अवैध अतिक्रमण किए हुए 44 लोगों पर गहमर थाने में मुकदमा दर्ज कराते हुए उचित कार्रवाई करने की निर्देश दिए हैं। उपजिलाधिकारी की इस कार्रवाई से अवैध अतिक्रमण किए हुए लोगों में हड़कंप मचा हुआ है।
इस बाबत तहसीलदार घनश्याम जी ने बताया कि एसडीएम सेवराई के निर्देश पर 44 अतिक्रमणकारियों के खिलाफ गहमर थाने में 447 व 3/5 धारा के तहत मुकदमा कायम कराया गया है।