Wednesday, January 22, 2025
spot_img
HomeEditors' Choiceजार्ज रेल मंत्री बने तो गाजीपुर को बड़ी रेल लाइन

जार्ज रेल मंत्री बने तो गाजीपुर को बड़ी रेल लाइन

कल्पनाथ राय की जयंती,4 जनवरी पर विशेष

कौन रहे कल्पनाथ राय ? जान समझ कर कल्पनाथ का सिंहावलोकन करेंगे तो बहुत सारे सियासी तिलस्म खुलते जांयगे । गोरखपुर विश्व विद्यालय के छात्र नेता रहे , समाजवादी रहे । ‘ये ‘ वाला समाजवादी नही , ‘वो ‘
वाले समाजवादी थे ( ये और वो यह स्वर्गीय जनेश्वर मिश्र के दिये गए शब्द हैं ) चलिए विषयांतर करके एक अंतर्कथा देख लें । 72 में बिल्थरारोड बलिया में समाजवादी युवजन सभा का एक विद्रोह सम्मेलन हुआ था । न चाहने के बावजूद देबू दा ( स्वर्गीय देवब्रत मजूमदार ) के आदेश से हम उस आयोजन के संयोजक बना दिये गए थे और जॉर्ज फ़र्नान्डिस उसका उद्घाटन व शिरकत करने पहुंचे थे । कथा लम्बी है पर मूल है पूर्वी उत्तर प्रदेश के जिलों का विकास कैसे हो और विन्दुवार कार्यक्रम क्या हो ? उसी में गाजीपुर का सवाल उठा । किसी ने प्रस्ताव रखा छोटी लाइन हटा कर बड़ी लाइन बने । जॉर्ज जब रेल मंत्री बने तो गाजी पुर को बड़ी लाइन मिली । उसका शुभारंभ जॉर्ज को करना था ।
एक सांझ भाई कल्पनाथ का फोन आया – तुम कहाँ हो , हम आ रहे है अकेले में बात करनी है । तब हम सरकारी आवास पंडारा रोड पर रह रहे थे । आये और बात शुरू हुई । हमने हिदायत दी – कल्पनाथ भाई ! आप बोलते ज्यादा हैं , कम बोलिये , केवल मुद्दा बता दीजिए । हमे घूर कर देखते रहे , लगा गुस्से में हों , अचानक फिस्स से हंसे और हमे गले लगा लिए – तुम्हारे बारे में देबू दा सही बोल गया है , और उनकी आंख भर अयी । देबू दा का जिक्र और कल्पनाथ की भीगी पलकों के बीच के संबंध को फिर कभी देखेंगे विस्तार से अभी तो संक्षेप में जान लीजिए कल्पनाथ का एक असल रुख ।
कल्पनाथ समाजवादी थे । अभाव , तंगी , फक्कड़ई , स्वाभिमान सब अपनी जगह था , बेटा बीमार हुआ , बनारस में भर्ती हुआ , दवा के पैसे नही , खाने का जुगाड़ नही आसरा केवल देबू दा थे । मांग जांच कर दवा का बंदोबस्त होता । स्वाभिमान की गोपनीयता भी होती है । देबू दा को हम पर भरोसा था , कहाँ कहाँ से कितना मिलेगा ले आओ । टंडन टी स्टाल की दुकान पर कई बार दोनो एक दूसरे का हाथ पकड़ कर रोये हैं । लड़का नही बचा । कल्पनाथ टूट गए । समाजवाद फिर भी उनसे चिपटा रहा । एक दिन हेमवती नंदन बहुगुणा ने कल्पनाथ को पकड़ कर श्रीमती इंदिरा गांधी के हवाले कर दिया । कल्पनाथ का कुटुंब रजिस्टर बदल गया । कांग्रेस का मकसद रहा संसद में राजनारायण का जवाब उन्ही की शैली में कल्पनाथ देंगे , लेकिन कल्पनाथ ने यह कभी नही किया ,न ही कभी समाजवाद के खिलाफ एक शब्द बोले , बल्कि उनके पास जब शाम को समाजवादियों का झुंड पहुंचता तो कल्पनाथ की निगाह फटेहाल समाजवादी के खीसे पर रहती और वे उसे खुले मन से इमदाद करते । बहरहाल विषयांतर से बाहर आइये ।
– कल जार्ज गाजीपुर जा रहे हैं , बड़ी लाइन का उद्घाटन करने । तुम साथ मे हो ? हमने कहा – नही हम नही जा रहे , हमे वारंगल और धारवाड़ जाना है , जार्ज के साथ विजय नारायण जा रहे हैं ।
थोड़ी देर चुप रहे , फिर बोले – नही जार्ज के साथ तुम चलो । जार्ज के मंच से हमे बोलना है ।

  • लेकिन प्रोग्राम तो जा चुका है जार्ज के साथ मंच पर एक सांसद थे राय जो प्रधान मंत्री वी पी सिंह के बहुत खास थे , उनका नाम है ।
    • इसी लिए तो , तुम रहोगे तो हमारा इंतजाम हो जाएगा । कुछ करो । हमने जोखिम ले लिया कल्पनाथ भाई से कहा आप निकल जाये गाजीपुर अपने लोंगो को लेकर मंच के सामने डट जाय , जब जार्ज पहुचे तो उनके साथ आप भी मंच पर चढ़ चलें वो इंतजाम हम देख लेंगे । वही हुआ । हमने अपना कार्यक्रम बदला । जार्ज के साथ हो लिए । हमने आहिस्ता से जार्ज को सब बता दिया । जार्ज मुस्कराये। इसकी आदत अब भी वही है ?
  • कल्पनाथ इलाहाबाद , बनारस , मेरठ , लखनऊ किस विश्वविद्यालय के छात्र रहे , तब यह सवाल पूछा जाता तो अग्रज श्याम कृष्णपाण्डे , देबू दा , सतपाल मलिक , की जिंदगी में कल्पनाथ की नम पलकों का जिक्र क्यों होता । अब तो वो साँचा ही बनना बन्द हुआ पड़ा है ।
  • नमन कल्पनाथ भाई ।

(बी.एच.यू.छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष/वरिष्ठ समाजवादी नेता Chanchal BHU जी के एफबी वाल से साभार)

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

10cric

https://yonorummy54.in/

https://rummyglee54.in/

https://rummyperfect54.in/

https://rummynabob54.in/

https://rummymodern54.in/

https://rummywealth54.in/

MCW Casino

JW7

Glory Casino APK

Khela88 Login