Friday, April 26, 2024
spot_img
HomePurvanchalGhazipurउत्तर प्रदेश बार काउन्सिल देगा अधिवक्ताओं को सहायता

उत्तर प्रदेश बार काउन्सिल देगा अधिवक्ताओं को सहायता

बार एसोसिएशन ने की सीओपी में बदलाव की मांग

गाजीपुर। बार काउंसिल ऑफ उ0प्र0 के पूर्व चेयरमैन ने बार काउन्सिल गाजीपुर जिला के प्रभारी हरिशंकर सिंह को भेजकर जनपद सभी अधिवक्ता के लिए आवंटित धनराशि प्रदान किया। रुपये 1516807/ का चेक सिविल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष व महासचिव को बार के सभागर में प्रदान किया और कहा कि धनराशि नियमानुसार पूरे जिले के सीओपी धारक 2452 अधिवक्ताओ को दिया जाए।यह आर्थिक सहायत कोरोना काल में अधिवक्ताओं को हुए नुकसान के एवज में उपलब्ध कराया गया है। अध्यक्ष रामप्रताप सिंह यादव व महासचिव मो0 तारिक सिद्दकी ने नियमो शर्तो में बदलाव की मांग की। जिससे सभी सीओपी धारक अधिवक्ताओं को सहायता धनराशि मिल सके। उपर्युक्त कार्यक्रम में गोपाल जी लाल श्रीवास्तव, अमरेंद्र नाथ सिंह, वीरेंद्र पाण्डेय, साधन चक्रवर्ती, सुमित श्रीवास्तव, सुरेश सिंह, सिद्वनाथ राय, रामशंकर कुशवाहा ,रामानन्द गौतम , इत्यादि अधिवक्ता उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular