Tuesday, January 21, 2025
spot_img
HomeUttar PradeshGhazipurमंदिर तोड़ने की नोटिस के विरुद्ध सदर एसडीएम से मिला विहिप -...

मंदिर तोड़ने की नोटिस के विरुद्ध सदर एसडीएम से मिला विहिप – बजरंग दल का प्रतिनिधि मंडल।

गाज़ीपुर : रेलवे प्रशिक्षण केंद्र की बाउंड्री वाल से सटे हनुमान मंदिर को लेकर नगर पालिका ने पुजारी अजय गोस्वामी के नाम नोटिस जारी कर तीन दिवस के अंदर अतिक्रमण हटाने का आदेश दिया है। वर्षों पुराने मंदिर को लेकर जारी नोटिस की सूचना पर विहीप व बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने सदर एसडीएम से मिलकर नोटिस निरस्त करने की मांग करते हुए पत्रक दिया।


क्षेत्रीय रेलवे प्रशिक्षण केंद्र की दीवाल से सटा हनुमान मंदिर लगभग सौ वर्ष पुराना बताया जाता है। पूर्व में मंदिर सड़क से दूर था। सड़क की चौड़ाई बढ़ने के साथ मंदिर बिल्कुल सड़क के किनारे आ गया। कुछ दिन पूर्व मंदिर का जीर्णोद्धार करते समय सीढ़ी सड़क की पटरी पर आ गई थी। पटरी पर अतिक्रमण की जांच किया गया और सीढ़ी तोड़कर हटा लिया गया। पुनः दोबारा नायब तहसीलदार विरनों व सदर तहसीलदार से जांच कराया गया। जिसमें नौ वर्गमीटर पर अवैध निर्माण होने की आख्या प्रेषित किया गया। इसका संज्ञान लेते हुए नगरपालिका प्रभारी ईओ ने नवापुरा निवासी पुजारी अजय गोस्वामी के नाम आठ नवंबर को नोटिस जारी किया। नोटिस प्राप्ति के तीन दिवस के अंदर अतिक्रमण हटाने का आदेश दिया गया। पुजारी का कहना है कि वर्षों पुराने मंदिर में मैं केवल पुजारी हूं और जीर्णोद्धार का कार्य आम जनमानस के सहयोग से पुरानी नींव पर किया गया है। ऐसे में मुझे नोटिस जारी करके अतिक्रमण हटाने के लिए कहना समझ से परे है। विहीप जिला उपाध्यक्ष विनीत सिंह का कहना है कि अतिक्रमण की दशा में एक बार सीढ़ी तोड़कर हटा लिया गया था। पुनः नौ वर्गमीटर तोड़ दिया जाएगा तो मंदिर का अस्तित्व ही खत्म हो जाएगा। एसडीएम को पत्रक देकर नोटिस निरस्त करने की मांग किया गया है। इस मौके पर विहिप जिला मंत्री विपिन श्रीवास्तव, बजरंग दल संयोजक रविवराज हिंदू, भोला गुप्ता, ओमप्रकाश पांडेय, उदय तिवारी, अश्वनी श्रीवास्तव, विवेक कुमार, सत्येंद्र पांडेय, धर्मेंद्र हिंदू, रोहित हिंदू, आंनद तिवारी, बलिराम, संदीप आदि मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

10cric

https://yonorummy54.in/

https://rummyglee54.in/

https://rummyperfect54.in/

https://rummynabob54.in/

https://rummymodern54.in/

https://rummywealth54.in/

MCW Casino

JW7

Glory Casino APK

Khela88 Login