Thursday, November 30, 2023
spot_img
HomeUttar PradeshGhazipurधर्म परिवर्तन का खेल गाजीपुर में धड़ल्ले से चल रहा है:- विनोद...

धर्म परिवर्तन का खेल गाजीपुर में धड़ल्ले से चल रहा है:- विनोद उपाध्याय ( जिलाध्यक्ष- विहिप)

गाजीपुरउत्तर प्रदेश में योगी जी की सरकार होने के बावजूद गाजीपुर जनपद में इस समय ईसाई मिशनरियां धर्मांतरण के कार्य तेजी से लगी हुई हैं। जनपद के अनेक जगहों जैसे कि बरेसर, भदौरा, जंगीपुर, सैदपुर पर स्थानीय हिन्दू समाज की सूचना पर विहिप – बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने पूलिस के साथ मिलकर छापेमारी किया जिसके परिणामस्वरूप धर्मांतरण के कार्य में लगे अन्तर्जनपदीय और अंतर्राज्यीय गिरोहों के पास्टरों को पकड़ा गया एवं उनके विरुद्ध मुकदमा कायम कराया गया। लेकिन फिर भी इनका मनोबल कम होने वाला नहीं है।

विहिप ज़िलाध्यक्ष विनोद उपाध्याय ने बताया कि जिले में ईसाई मिशनरियों द्वारा हिन्दू समाज के आर्थिक, शैक्षिक एवं सामाजिक रूप से कमजोर लोगों को धन का प्रलोभन देकर और हिंदू धर्म के विरुद्ध बरगलाकर उनका धर्म परिवर्तन करवा रहे हैं। यह मामला गाजीपुर जिले के कई तहसीलों में पकड़ा जा चुका है। हाल ही में एक घटना सतरामगंज बाजार बाजार, भदौरा घटी थी। जहां पर इसाई मिशनरी के पास्टर बीरबल राम जो कि ग्राम – बघीनी, मोहनिया, बिहार का निवासी है, उसके द्वारा इस क्षेत्र में बहुत दिनों से धर्मांतरण का कार्य करवाया जा रहा था। जब बजरंग दल जिला सह संयोजक शिवम् चौबे की सूचना पर थाना गहमर और पूलिस चौकी सेंवराई की टीम ने छापा मारा तो तमाम ऐसी पुस्तकें एवं अन्य चीजें मौके से बरामद हुईं जिनका प्रयोग धर्मांतरण कराने में किया जाता है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular