बिषधन पुल पर भूख हड़ताल की चेतावनी‌

0
303

कानपुर देहात( अभिषेक कुमार) ।बिल्हौर विधानसभा क्षेत्र में नहर में पानी न आने से होने वाली सिंचाई से किसान परेशान हैं सैकड़ो किसानों की गेहूं की फसल सूख रही है। किसान अपनी फसल नहीं सींच पा रहा है जिसकी कई बार ग्रामीणों ने व सपा नेत्री रचना सिंह ने उच्चअधिकारियों से शिकायत की लेकिन शिकायत के बाद भी अभी तक कोई समाधान नही हुआ। जिससे क्षेत्र के किसानों मे आक्रोश है ।

इसे भी पढ़ें: पीछा मत करो

इसे भी पढ़ें: हृदयगति रुकने से गरीब किसान की मौत

सपा नेत्री रचना सिंह ने किसानों की समस्याओ का बीड़ा उठा लिया है सपा नेत्री ने उच्चाधिकारियों से नहर मे जल्द ही पानी छोड़ने की मांग की वही सोमवार मंगलवार तक मांग नही पूरी की गयी तो किसानों के अधिकरों के लिए सपा नेत्री रचना सिंह बुधवार को बिषधन पुल पर भूख हड़ताल पर बैठेगी जिसकी सारी जिम्मेवारी जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन की होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here