NCB की जांच में जितना खुलकर महिलाओं का नाम आया है उतना शायद ही किसी पुरुष एक्टर का नाम आया हो। तो क्या बॉलीवुड में केवल महिलाएं ही drug ले रही हैं? पुरुष अभिनेता ड्रग नहीं ले रहे हैं? अभी तक जितने नाम बाहर आए हैं जिनको समन भी दे दिया गया है और उनसे पूछताछ जारी है या एक-दो दिन में पूछताछ शुरू हो जाएगी वह अभिनेत्रियों के नाम दीपिका पादुकोण, रिया चक्रवर्ती, रकुल प्रीत सिंह और सिमोन खमबाटा सारा अली खान है। लेकिन ताज्जुब की बात है कि इनमें से कोई भी पुरुष अभिनेता नहीं है, ऐसा क्यों है! यह तो एनसीबी ही बता सकती है।
बहुत सारे एक्टर्स अभिनेता कैमरे के सामने भी आकर बता चुके हैं कि उनको ड्रग्स की लत थी अब यह बात समझ में नहीं आ रही की वह सब अभिनेता एनसीबी की जांच के दायरे से बाहर क्यों है जबकि वह खुलेआम स्वीकार कर चुके हैं कि वह ड्रग्स के आदी थे।
अब यह तो है नहीं कि ड्रग पेडलर और ड्रग डीलर कोई लिस्ट लिए बैठे हैं कि नाम बोलेंगे तो सिर्फ उन्हीं का जो अभिनेत्री होंगी और किसी का नहीं क्योंकि अभी तक की जांच में सब एक्टर पवित्र हैं। उन्होंने किसी भी प्रकार का ड्रग सेवन नहीं किया नहीं तो उनका नाम जरूर सामने आता।