Saturday, March 25, 2023
spot_img
HomePurvanchalGhazipurलिखित आश्वासन और धरना समाप्त

लिखित आश्वासन और धरना समाप्त

3 दिन अनशन के उपरांत तीसरे दिन आमरण अनशन उपवास को सेवराई तहसील दार मजिस्ट्रेट राम जी द्वारा अनशन कारी के मूल समस्याओं के समाधान के लिए 1 सप्ताह के अंदर लिखित आश्वासन पर 87 वर्षीय वयोवृद्ध उदय नारायण पांडेय ने जूस पीकर आमरण अनशन समाप्त


गाजीपुर। जिला अंतर्गत सेवराई तहसील क्षेत्र के नगसर मीर राय निवासी वयोवृद्ध उदय नारायण पांडेय नव वर्ष 2022 के 1 जनवरी से 3 जनवरी तक अनशन किए उसके बाद आमरण अनशन प्रारंभ किए। पांचवी बार अनशन के दौरान तहसीलदार मजिस्ट्रेट राम जी मय फोर्स स्वास्थ्य विभाग के एंबुलेंस के साथ नगसर हाल्ट रेलवे स्टेशन के निकट अनशन स्थल पर पहुंचे।
थानाध्यक्ष प्रशांत चौधरी ने अनशन कारी से उनकी मूल समस्याओं के समाधान के लिए 1 सप्ताह का समय मांगा। तहसीलदार मजिस्ट्रेट ने भी काफी अनुनय विनय किया। 1 सप्ताह के अनशन के समाप्ति के पश्चात सारी समस्याओं के समाधान का लिखित आश्वासन देने पर आमरण अनशन समाप्त हुआ।


उक्त अवसर पर अक्षय पांडेय,कवि इंद्रजीत तिवारी निर्भीक, मकसूदन पांडेय, कन्हैया पांडेय,रमेश पांडेय, त्रिवेणी शरण राय, पप्पू ओझा, साहब मियां, शिवांश तिवारी हर्ष, विनय दुबे, रमाकांत तिवारी, रामप्रवेश राय, चंद्रशेखर तिवारी सहित अनेकों लोग उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular