गाजीपुर/ गाजियाबाद । भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के भारत जोड़ों यात्रा में शामिल होने वालों में गाजीपुर कांग्रेस का नाम दर्ज हो गया है। मालूम हो कि राहुल गांधी के नेतृत्व में सौ दिन से भी अधिक दिन से चल रही यात्रा आज मंगलवार को उत्तर प्रदेश के लोनी सीमा में प्रवेश करेगी जो बागपत होते हुए हरियाणा से आगे बढेगी।
गाजीपुर कांग्रेस के लोग सोमवार को दो बसों से गाजियाबाद के लोनी के लिए रवाना हुए जिनको पूर्व कांग्रेस जिलाध्यक्ष मार्कण्डेय सिंह व वर्तमान जिलाध्यक्ष ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया । इस यात्रा में यूथ कांग्रेस के लोग ने भारी जोश के साथ शामिल हुए। किसान सेल, बोद्धिक प्रकोष्ठ, सेवा दल के अलावा एन.एस.यू.आई. की सहभागिता भी रही।
यात्रा में शामिल होने वालों में मनोवैज्ञानिक डा०राजेश शर्मा सुनील राम, संदीप विश्वकर्मा, आशुतोष गुप्ता, बबुआ राय, चंद्रिका सिंह, मिर्ज़ा रागिब बेग अजय दुबे, तारिक़ अज़ीज़, महबूब निशा, उषा चतुर्वेदी,दिव्याशु पाण्डेय, रोहित खरवार आदि प्रमुख हैं।