प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर रोटरी क्लब, इनर व्हील क्लब रोट्रैक्ट क्लब के संयुक्त तत्वाधान में जनपद के भिन्न-भिन्न घाटों पर लाई – चिडवा -तिल – लड्डू के साथ-साथ शाल-कम्बल व पुराने वस्त्रों का वितरण किया गया | कार्यक्रम का शुभारम्भ दादरी घाट से किया गया |

इस अवसर पर रोटरी क्लब के तरफ से अध्यक्ष संतोष कुमार केशरी, सचिव राजेश सिंह, डायरेक्टर क्लब सर्विसेज संजीव कुमार सिंह, अजय सर्राफ, संतोष कुमार वर्मा, असित सेठ, राजेश गुप्ता, संजर नासिर, मुकेश श्रीवास्तव, डॉ० जे०एस० राय, रमेश रस्तोगी एवं इनर व्हील क्लब से विनीता सिंह, रूबी संजर, श्वेता सिंह तथा रोट्रैक्ट क्लब शुभम रस्तोगी, सक्षम वर्मा, रोशन विश्वकर्मा मो० साद सहित मो सकिल व नरेन्द्र प्रजापति उपस्थित थे ।

