प्राप्त सूचना के अनुसार भारतीय रेलवे ने 21 सितंबर को 20 जोड़ी 40 क्लोन ट्रेनों की सूची जारी की है इन ट्रेनों की अग्रिम आरक्षण की अवधि 10 दिनों का होगा। रेलवे ने 40 क्लोन ट्रेनों के को शेयर किया है यह इसलिए किया है कि लोग वेटिंग लिस्ट में ज्यादा जा रहे थे जिस को मध्य नजर रखते हुए सरकार ने क्लोन ट्रेनें चलाया 40 किलो ट्रेनों के नंबर और समय सारणी जारी कर दी है जो इस प्रकार है।

