कोरोना काल में वैसे तो आपसी दूरी बना कर रहने और त्योहार घर में ही मनाने की सलाह दी जा रही है लेकिन दशहरा दीपावली और छठ को देखते हुए रेलवे मंत्रालय कुछ ट्रेनों के परिचालन की अनुमति दी है। पूर्व मध्य रेल (ईसीआर) आगामी त्योहारों में यात्रियों की होने वाली भीड़ को ध्यान में रखते हुए उसके क्षेत्राधिकार के विभिन्न स्टेशनों से खुलने, पहुंचने और गुजरने वाली 14 जोड़ी पूजा स्पेशल ट्रेन चलाएगी।
ईसीआर के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने चलाई जाने वाली 14 जोड़ी पूजा स्पेशल ट्रेनों के बारे में विस्तृत ब्यौरा देते हुए बुधवार को बताया कि गाड़ी संख्या 03185 सियालदह-जयनगर पूजा स्पेशल ट्रेन का परिचालन 20 अक्टूबर से 30 नवंबर तक प्रतिदिन किया जाएगा। इसी तरह 03186 जयनगर-सियालदह पूजा स्पेशल 20 अक्टूबर से 01 दिसंबर तक प्रतिदिन चलेगी।
इस ट्रेन में वातानुकूलित द्वितीय एवं तृतीय श्रेणी के एक-एक, शयनयान श्रेणी के नौ तथा साधारण श्रेणी के पांच कोच होंगे। वहीं, 03021 हावड़ा-रक्सौल स्पेशल 20 अक्टूबर से 30 नवंबर तक तथा 03022 रक्सौल-हावड़ा स्पेशल 20 अक्टूबर से 01 दिसंबर तक प्रतिदिन चलेगी।
उन्होने बताया कि गाड़ी संख्या 03019 हावड़ा-काठगोदाम स्पेशल 20 अक्टूबर से 30 नवंबर तक तथा 03020 काठगोदाम-हावड़ा स्पेशल 22 अक्टूबर से 02 दिसंबर तक प्रतिदिन चलेगी। इसी तरह गाड़ी संख्या 02331 हावड़ा-जम्मूतवी स्पेशल 20 अक्टूबर से 28 नवंबर के बीच प्रत्येक मंगलवार, शुक्रवार एवं शनिवार को हावड़ा से जम्मू तवी के लिए खुलेगी। वहीं, 02332 जम्मूतवी-हावड़ा स्पेशल का परिचालन 22 अक्टूबर से 30 नवंबर तक प्रत्येक सोमवार, गुरुवार एवं रविवार को किया जाएगा।