देश में करोना का कहर लगातार बढ़ रहा है पिछले 24 घंटों में करोना ने अब तक के सारे रिकार्ड तोड़ दिए। लगातार तीसरे दिन 97 हजार का आंकड़ा पार किया है यह सब मिलाकर अब तक कुल 46 लाख 59 हजार कोरोना मरीजों की संख्या के साथ भारत दूसरे नंबर पर बरकरार है सबसे बड़ी राहत की बात यह है की रिकवरी रेट बहुत अच्छा है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के जानकारी के अनुसार अब तक 36 लाख 24 हजार 197 लोग इस बीमारी से ठीक हो चुके हैं ओं का स्वस्थ होने का दर्द 77.7 फीस दी हो गई है वहीं 20.56 प्रतिशत मरीजों का इलाज चल रहा है और मरने वालों की दर मैं काफी कमी आई है वह 1.67 है।
Must Read : क्या सच में महाराष्ट्र POK बन गया?
यही है मैं जब हम एक राज्य को देखते हैं तो करोना का सबसे अधिक मामले महाराष्ट्र से आए हैं यहां पर शुक्रवार को 24986 संक्रमितओं के साथ कुल संख्या 10 15 681 हो गई है 393 रोगियों की मौत के बाद मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 28724 हो गई है
- गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट लीग 2024-25 के आज के मैच ए.पी.आर.सी. ग्रीन टीम ने 88 रन से विजयी।
- अवध ओझा हुए आम आदमी पार्टी में शामिल
- भारतीय हिंदी परिषद के 47वें अधिवेशन में संस्कृति पर्व के 32वें विशेषांक का लोकार्पण।
- भारतीय हिंदी परिषद के 47वें अधिवेशन में संस्कृति पर्व के 32वें विशेषांक का लोकार्पण।
- गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट लीग 2024-25 के आज के मैच यंग स्टार क्रिकेट क्लब (जूनियर) टीम 8 विकेट से विजयी ।