देश में करोना का कहर लगातार बढ़ रहा है पिछले 24 घंटों में करोना ने अब तक के सारे रिकार्ड तोड़ दिए। लगातार तीसरे दिन 97 हजार का आंकड़ा पार किया है यह सब मिलाकर अब तक कुल 46 लाख 59 हजार कोरोना मरीजों की संख्या के साथ भारत दूसरे नंबर पर बरकरार है सबसे बड़ी राहत की बात यह है की रिकवरी रेट बहुत अच्छा है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के जानकारी के अनुसार अब तक 36 लाख 24 हजार 197 लोग इस बीमारी से ठीक हो चुके हैं ओं का स्वस्थ होने का दर्द 77.7 फीस दी हो गई है वहीं 20.56 प्रतिशत मरीजों का इलाज चल रहा है और मरने वालों की दर मैं काफी कमी आई है वह 1.67 है।
Must Read : क्या सच में महाराष्ट्र POK बन गया?
यही है मैं जब हम एक राज्य को देखते हैं तो करोना का सबसे अधिक मामले महाराष्ट्र से आए हैं यहां पर शुक्रवार को 24986 संक्रमितओं के साथ कुल संख्या 10 15 681 हो गई है 393 रोगियों की मौत के बाद मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 28724 हो गई है
- रोटरी दिव्यांगता सहायता शिविर के दूसरे दिन भी दिव्यांग हुए लाभान्वित, कल भी लगेगा शिविर – प्रोजेक्ट चेयरमैन संजीव कुमार सिंह।
- डॉक्टर रवि रंजन ने संभाला जिला क्षयरोग अधिकारी का पद
- दौड़ा कर दो कौ मारा गोली, पुलिस को चुनौती
- गाजीपुर पत्रकार एसोसिएशन द्वारा होली मिलन समारोह आयोजित
- विद्युत कार्यालय आये बिना, डिजिटल माध्यम से विभिन्न सुविधाएँ प्रदान करेगी वेवसाईट