120 रूपया प्रति किलो बिक रही कंडाली
उत्तराखंड/पौड़ी ( शम्भू प्रसाद )।कोरोना संक्रमण के इस दौर में जहां पूरे विश्व को कोरोना संक्रमण वैक्सीन का इंतजार है। वहीं उत्तराखंड के पहाड़ी छेत्र में प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाली कंडाली (बिच्छू घास) से आज भी देश दुनिया अनभिज्ञ है कंडाली के प्रति पर्वतीय क्षेत्रों के वाशिंदों की दिवानगी ही कही जाए कि सोमवार को जैसे ही कोटद्वार बाजार में कंडाली बिकने के लिए पहुंची खरीद दरो ने हाथो हाथ खरीद ली।
आयरन, विटामिन सी, विटामिन ए, सहित कई औषधीय गुणों से भरपूर कंडाली सोमवार को पहली बार कोटद्वार बाजार में बिकती नजर आई। प्रखंड दुगडा के ग्राम निवासी यशपाल सिंह रावत सोमवार को ट्रायल के तौर पर करीब दस किलो ग्राम कंडाली लेकर बाजार में पहुंचे जैसे उन्होंने ठेली में कंडाली सजाई। यूं लगा मानो क्षेत्र के वाशिंदों को कंडाली का बेसब्री से इंतजार रहा हो।120 रूपए प्रति किलो के हिसाब से लोगो ने करीब घंटे भर में ही पूरी कंडाली खरीद डाली।