गाजीपुर। जिला पंचायत कर्मचारी संघ के अभूतपूर्व जिलाध्यक्ष मु०सेराजुद्दिन ( प्रथम श्रेणी लिपिक निर्माण) का आज गुरुवार को
शानदार सेवा के बाद (बिदाई)सम्मान सामारोह का भव्य आयोजन किया गया,कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला पंचायत अध्यक्ष के श्रीमती आशा यादव के प्रतिनिधि विजय यादव व विशिष्ट अतिथि सुरेश कुमार अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत वित्त व लेखा धिकारी,जूनियर इंजीनियर,समस्त अभियन्ता गण,बिभागीय कर्म्चारी,सम्मानित सदस्य जिला पंचायत,ठेकेदार,व अन्य गणमान्य नागरिक समारोह मे शामिल रहे।सम्मान समारोह मे सेराजुदिन् को अंग वस्त्र,स्मृति चिन्ह,व अन्य उपहार देकर सम्मानित किया गया,कार्यक्रम मे राज्य कर्म चारी संयुक्त परिषद के जिलाध्यक्ष अम्बिका दुबे भी आमंत्रित अतिथि के रुप मे उपस्थित रहे।सभी वक्ताओं ने श्री सेराजुद्दींन को एक कुशल कर्मचारी,बेहतरीन इन्सान व सर्व समाज के प्रति समर्पित सरकारी सेवक बताया,अपर मुख्य अधिकारी सुरेश कुमार ने उनके कार्यकाल को ऐतिहासिक बताते हुए उनके आगामी जीवन के लिये अपनी शुभकामनायें दीं।जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनधि विजय यादव ने उनके कार्याकाल की मुक्त कण्ठ से सराहना की।राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिलाध्यक्ष अम्बिका दुबे ने उन्हे कर्मचारी हितों के लिये दो दशक पुर्व संगठन बना कर संघर्ष करने व अन्याय के विरुद्ध अनवरत लड़ने वाला जुझारु नेता बताया।बिदाई समारोह उनके सहयोगी कुन्ज बिहारी का अमुल्य योगदान रहा।इस अवसर पर दिनेश यादव,हरेंद्र विक्रम,अशोक,सहित बिभाग के सभी अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।अपने सम्बोधन मे श्री सेराजुद्दींंन ने आयोजक व समस्त आगन्तुको के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।कार्यक्रम की अध्यक्षता विजय यादव व संचालन अम्बिका दुबे ने किया।