ईदगाह और मस्जिद में हनुमान चालीसा

0
232

एक में चार गिरफ्तार दुसरी में जांच जारी

लखनऊ ।

मथुरा व बागपत इस दिनों धार्मिक उन्माद के कारण चर्चा में है। बागपत के खेकड़ा क्षेत्र के विनयपुर गाँव स्थित मस्जिद में हनुमान चालीसा का पाठ किया गया। तो दुसरी तरफ गोवर्धन में चार युवाओं ने बरसाना स्थित ईदगाह में हनुमान चालीसा का पाठ किया ।

पहली घटना में पुलिस द्वारा जांच कराने की बात कही गयी है जबकि दुसरी घटना में शमिल चारों युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

बागपत वाली घटना के बारे में बताया गया है कि आयोजन मौलाना की अनुमति से जनसंख्या फाउंडेशन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व भाजपा जिला कार्यसमिति के सदस्य मनुपाल बंसल द्वारा आपसी सद्भाव बनाये रखने के लिए किया गया। इस आयोजन का लाइव विडियो वायरल होने के बाद एसपी द्वारा जांच कराने की बात सामने आई है जबकि बरसाना रोड़ स्थित ईदगाह में हनुमान चालीसा पढ़ने और जयश्री राम का नारा लगाने वाले चारों युवको कान्हा ठाकुर, सौरभ लंबरदार,कृष्णा ठाकुर व राघव मित्तल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

मालूम हो कि मथुरा के नंदगांव स्थित मंडल में पिछले दिनो दो मुस्लिम युवकों द्वारा नमाज पढ़े जाने के बाद क्षेत्र में तनाव उत्पन्न हो के भय से पुलिस ने दोनो युवकों को गिरफ्तार कर लिया था। कल मंगलवार को ईदगाह में हनुमान चालीसा पढ़ने वाली घटना को इसी घटना की प्रतिक्रिया मानी जा रही है।

पुलिस एक तरफ आपसी सद्भावना बनाये रखने की चुनौती से जुझ रही है वहीं मनबढ़ युवाओं के वजह से क्षेत्र सहित प्रदेश में तनाव की स्थित बनी रहती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here