Saturday, September 30, 2023
spot_img
HomeUttar PradeshGhazipurनायब साहब का डंके की चोट पर चैलेंज

नायब साहब का डंके की चोट पर चैलेंज

गाजीपुर। सेवराई तहसील के एक अधिकारी का विवादित बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। शक्तिपीठ के रूप में विख्यात मां कामाख्या धाम पर दर्शन के लिए विशेष उच्च शिक्षा सचिव समेत अन्य अधिकारी पहुंचे थे।

मंदिर से दर्शन पूजन कराकर लौटने के बाद सेवराई तहसील के नायब तहसीलदार हिम्मत बहादुर ने देवी-देवताओं या मंदिरों में पूजा करने वाले लोगों का विरोध शुरू कर दिया। इस दौरान उन्होंने विवादित बयान भी दे डाला। नायब तहसीलदार सार्वजनिक स्थान पर मंदिर में पूजा या आस्था रखने वाले लोगों को बेवकूफ बता रहे थे। उस दौरान सारी बातें कैमरे में कैद हो गईं। जो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रही है।

मालूम हो कि कामाख्या धाम दर्शन- पूजन करने के लिए उच्च शिक्षा के विशेष सचिव डा. अखिलेश कुमार मिश्रा समेत सीडीओ श्रीप्रकाश गुप्ता, एसडीएम सेवराई और नायब तहसीलदार हिम्मत बहादुर मंदिर पहुंचे थे। उस दौरान नायब तहसीलदार ने कहा कि मंदिर में आस्था रखने वाले लोग बेवकूफ हैं। अयोध्या में बनने वाला राम मंदिर दुकानदारी है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular