Thursday, March 30, 2023
spot_img
HomePurvanchalLucknowअखिलेश दास फाउंडेशन की ओर से कड़ाके की ठंड में कंबल पाकर...

अखिलेश दास फाउंडेशन की ओर से कड़ाके की ठंड में कंबल पाकर कुलियों के चेहरे पर खुशी की लहर

कुलियो के लिए रैन बसेरे का के इंतजाम का आश्वासन- विराज सागर दास

लखनऊ। बीबीडी ग्रुप के चेयरमैन, उत्तर प्रदेश बैडमिंटन एसोसिएशन के चेयरमैन, तथा डॉ0 अखिलेश दास फाउंडेशन के अध्यक्ष विराज सागर दास जी ने चारबाग रेलवे स्टेशन पर पहुंचकर वहां मौजूद कुलियों को कंबल देकर उन्हें ठंड से बचाने का प्रयास किया। उन्होंन कहा कि मुझसे पूर्व मेरे पिता डॉ0 अखिलेश दास गुप्ता जी भी कुलियों के लिए हर वर्ष सम्मान समारोह किया करते थे उसी तरह मैं भी सम्मान समारोह का अयोजन करूंगा। उन्होंन कहा कि अखिलेश दास फाउंडेशन लगातार जनता की सेवा करता रहता है। फाउंडेशन की ओर से शहर वासियों को ठंड से बचाने के लिए शहरों में जगह-जगह अलाव जलवाये जा रहे हैं जिसमें नाका चौराहा, मेडिकल कॉलेज एवं ट्रामा सेंटर के मुख्य द्वार, लॉरी कार्डियोलॉजी, बलरामपुर अस्पताल, होटल अवध क्लार्क के समाने, हनुमान सेतु, टाइम्स ऑफ इण्डिया चौराहा, सिविल अस्पताल के मुख्य द्वार, क्वीन मैरी हॉस्पिटल के बाहर, उदयगंज कैंट रोड़ प्रमुख जगह हैं।

विराज सागर दास ने कहा कि इस भीषण ठंड से राहत मिल सके ठंड की रातों में गरीबों के लिए बहुत भारी होती हैं। वह सोचते हैं कि किस तरह ठंड से बचा जा सके और ठिठुरते हुए रात न गुजरानी पडे़। बहुत से गरीब ठंड की रातों में खुले आसमान के नीचे कांपते- ठिठुरते हुए रात बिताने के लिए मजबूर रहते हैं। हालांकि ऐसे कई लोग है जो गरीबों को पीड़ा को समझते हुए नेक कार्य के लिए आगे आते हैं और गर्म कपड़े, कंबल के वितरण व अलाव आदि की व्यवस्था कर लोगों को मानव सेवा के लिए प्रेरित करते हैं और अखिलेश दास फाउंडेश इसके लिए संकल्पित है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular