- 3 लोगों के नाम आ चुके हैं।
- रकुल प्रीत सिंह सारा अली खान और सिमोन खंबाटा
- रिया ने 25 और बी टाउन सिलेब्स के नाम लिया है।
- एनसीबी ने कहा ड्रग रैकेट में कई बड़े नाम।
- डोजियर तैयार कर रही एनसीबी
सुशांत सिंह राजपूत का केस आत्महत्या से शुरू होकर हत्या के एंगल तक गया और अब ड्रग रैकेट का पर्दाफाश हो रहा है। शायद सुशांत सिंह राजपूत के जान देने की वजह से ही आज b-town सेलेब्स जो अपने आप को सेल्फ मेड स्टार्स बताते हैं। उनकी ड्रग कंजूमिंग में संलिप्तता पाई गई है।
रिया ने एनसीबी के सामने जिन लोगों का नाम लिया है उनमें से एक्ट्रेस सारा अली खान, रकुल प्रीत सिंह और डिजाइनर सिमोन खंबाटा के साथ 25 और b-town सेलेब्स शामिल है जो या तो ड्रग लेते हैं या ड्रग पार्टीज करते हैं।
एनसीबी ने अब इन सभी के खिलाफ पहले सबूत इकट्ठा करेगी और फिर उन्हें समन भेज कर पूछताछ करेगी। दिल्ली से लेकर मुंबई तक पूरा नारकोटिक्स डिपार्टमेंट एकदम हरकत में है। आगे के एक्शन के लिए केपीएस मल्होत्रा दिल्ली लौट गए हैं और राकेश अस्थाना से डोजियर पर बात कर रहे हैं।
ऐसा लगता है आने वाले कुछ दिनों में कुछ बड़े नाम भी निकल कर सामने आएंगे कंगना रनौत पिछले काफी दिनों से खुलकर ड्रग्स कंजूमिंग के बारे में बॉलीवुड को घेर रही थी। अब देखना यह है कि इस जांच की आंच किस-किस सुपरस्टार को अपने आग में लेती है!
हाला की संभावना यह भी है कि जैसे ही बॉलीवुड के बड़े नाम सामने आने लगेंगे वैसे ही जांच को ठंडे बिस्तर में डाल दिया जाएगा।