भ्रष्टाचार के विरुद्ध योगी सरकार का जीरो टालरेंस:
आज भ्रष्टाचार निवारण संगठन, उ0प्र0 के वाराणसी थाना/इकाई द्वारा जनपद गाजीपुर के थाना रेवतीपुर में तैनात उप निरीक्षक लल्लन यादव को ₹10,000/- की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया।
गाज़ीपुर के रेवतीपुर थाने में तैनात दरोगा लल्लन यादव को एन्टीकरप्शन टीम ने थाना परिसर में दस हजार रुपये रिश्वत लेते गिरफ़्तार किया।कल्याणपुर निवासी नन्दलाल यादव ने मारपीट के मामले में रिश्वत मांगने से अजीज आकर की थी शिकायत।देवरिया निवासी दरोगा कुछ माह पूर्व ही सिपाही से दरोगा बने थे।