पटना। बिहार बीजेपी विधानमंडल दल के नेता और डिप्टी सीएम के रुप में तारकिशोर प्रसाद के चयन से कटिहार के व्यवसायिक वर्ग में खुशी का माहौल है। श्री प्रसाद को राष्ट्रीय स्वयंसेवक से पुराना जुड़ाव होने का लाभ मिला । उनका परिवार मूलरूप से सहरसा ज़िले के तलखुआ गांव का रहने वाला है। वो कलवार वैश्य समाज से आते हैं जिसे बिहार में पिछड़ा वर्ग का दर्जा प्राप्त है।
मूलरूप से व्यापारिक परिवार से जुड़े तारकिशोर प्रसाद के पिता कपड़े का कारोबार करते हैं। मेडिकल स्टोर संचालक रहे श्री प्रसाद 2001 में वो कटिहार में चैंबर ऑफ़ कॉमर्स के अध्यक्ष भी रहे।
शहर के व्यापारिक वर्ग में उनकी अच्छी पकड़ है और बीजेपी विधानमंडल का अध्यक्ष बनाए जाने और डिप्टी सीएम बनने के कयासों से कटिहार के व्यावसायिक समाज में ख़ुशी की लहर है.