उसियां में बैठक सम्पन्न
गाजीपुर । अखिल भारतीय मद्देशिया समाज भदौरा ब्लाक के अध्यक्ष चंद्र प्रकाश गुप्ता की देखरेख में गहमर बारा व देवल के बाद आज उसिया गाँव मे कार्यकारणी सदस्य की चुनाव का कार्यक्रम गुरुवार को दोपहर किया गया था।
जिसमे सभा की अध्यक्षता भगवान प्रसाद गुप्ता के नेतृत्व में किया गया जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में ॐ श्री बक्सु बाबा एकेडमी के प्रबंधक विनोद कुमार गुप्ता शामिल हुए। काफी संख्या मे लोग भाग लेते हुए गाँव के सभी उसिया गाव के भाई बन्धू,अपने समाज की उत्थान हेतु विचारधारा से अवगत हुए और अपनी अपनी राय दिये सभी के विचारो को सुनते हुए समाज की विकास पर जोर दिया गया। ग्राम उसियां में मद्धेशिया समाज की मीटिंग में ओम श्री बक्सु बाबा एकेडमी के प्रबंधक भूतपूर्व सैनिक समाजसेवी विनोद कुमार गुप्ता को मुख्य अतिथि बनाकर सभा के संचालक भगवान गुप्ता, डॉक्टर बुची प्रसाद गुप्ता, डॉ नीरज गुप्ता , महेंद्र फौजी,विश्वनाथ गुप्ता , जिला संरक्षण रामाशंकर फौजी जी ब्लॉक अध्यक्ष गुड्डू,ब्लॉक महामंत्री सोनू ब्लॉक प्रभारी सुरेंद्र, एडीओ साहब दिनेश गुप्ता और वहां उपस्थित अन्य लोगों ने जो मुझे जो सम्मान दिया उसका आभारी रहूंगा।
साथ ही सभी लोगों ने समर्थन के साथ समाज को एक जुट करने के लिये संकल्प लिया। अंतिम चरण में सर्वसम्मति से उस गाँव के क्षेत्रापदाधिकारी को ब्लाक अध्यक्ष चंद्र प्रकाश गुप्ता उर्फ गुड्डू के द्वारा शपथ- पत्र देकर उनको सम्मान किया गया।जिसमे उसिया गाँव से अध्यक्ष पद हेतु राजेश गुप्ता महामंत्री पद बृजेश गुप्ता ,एवं कोषाध्यक्ष पद के लिये संतोष गुप्ता को सर्वसम्मति से चुना गया ।

जिसमे कार्यकारणी पदाधिकारी अपने समाज को जोड़ने का कार्य करेंके साथ ही अथक प्रयासों से समाज को आगे तक ले जाने का वचन निभाने का कार्य भी करेंगे! आज के कार्यक्रम मे उपस्थित
जिला संयोजक रामाशन्कर फौजी, ब्लाक संगठन के सभी पदाधिकारीगण एवं उसिया गाव से अतिथि गण एवं उसिया से आये हुए सभी मध्येशिया परिवार, ब्लाक के बाहर से आये हुए अतिथि गण एवं हमारे अन्य स्वजातिय भाई बन्धू और गणमान्य साथी उपस्थित रहे! उक्त जानकारी भदौरा ब्लाक के मीडिया प्रभारी विकास कुमार गुप्त ने दी है।
