आज पायल घोष ने अनुराग कश्यप पर आरोप लगाते हुए ट्विटर पर लिखा है
अनुराग अनुराग कश्यप मुझ पर काफी बुरी तरीके से हमला किया था नरेंद्र मोदी जी कृपया इसमें एक्शन लीजिए और देश को दिखाइए कि ऐसे क्रिएटिव लोगों के पीछे शैतान कौन है मैं जानती हूं यह मुझे नुकसान पहुंचा सकते हैं और मेरी सुरक्षा भी रिस्क में है।
@anuragkashyap72 has forced himself on me and extremely badly. @PMOIndia @narendramodi ji, kindly take action and let the country see the demon behind this creative guy. I am aware that it can harm me and my security is at risk. Pls help! https://t.co/1q6BYsZpyx
— Payal Ghosh (@iampayalghosh) September 19, 2020
पायल घोष पर कंगना रनौत का ट्वीट
हर एक आवाज जरूरी है #MeToo #ArrestAnuragKashyap
हालांकि पायल घोष के आरोप अभी अनुराग कश्यप का कोई भी ट्वीट या बयान नहीं आया है देखते हैं अनुराग कश्यप आगे क्या लिखते हैं या बोलते हैं।
Every voice matters #MeToo #ArrestAnuragKashyap https://t.co/Pv1kGZIRr6
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) September 19, 2020
See the video by ABN
I went to meet him and the next day when he took me to the other room, he opened his zip and tried to force his c**k (penis) inside my vagina by opening my Salwar Kameez. He said it was okay and all the actresses who worked with him such as Huma Qureshi, Richa Chadha, Mahi Gil, they are just a call away,’ Payal Ghosh stated. Apparently, Anurag Kashyap told her, ‘Whenever I call them, they come running and suck my c**k (penis)
अभी कुछ दिन पहले ही कंगना रनौत और अनुराग कश्यप ट्विटर पर पब्लिकली लड़ाइयां कर रहे थे। जिसमें अनुराग कश्यप कंगना राणावत का एक ट्वीट को रिट्वीट करते हुए लिखा था।
अनुराग का ट्वीट
बस एक तू ही है बहन – इकलौती मणिकर्णिका तू ना 4–5 को लेकर चढ़ जा चीन पर देखो कितना अंदर तक घुस आए हैं। दिखा दे उनको भी कि जब तक तू है इस देश का कोई बाल भी बांका नहीं कर सकता। तेरे घर से 1 दिन का सफर है बस LAC का। जा शेरनी। जय हिंद।
बस एक तू ही है बहन – इकलौती मणिकर्णिका । तू ना चार पाँच को ले के चढ़ जा चीन पे।देखो कितना अंदर तक घुस आए हैं । दिखा दे उनको भी कि जब तक तू है इस देश का कोई बाल भी बाँका नहीं कर सकता। तेरे घर से एक दिन का सफ़र है बस LAC का । जा शेरनी। जय हिंद । https://t.co/PZA6EFSKQj
— Anurag Kashyap (@anuragkashyap72) September 17, 2020
कंगना रनौत का जवाब
ठीक है मैं बॉर्डर पर जाती हूं आप अगले ओलंपिक्स में चले जाना देश को गोल्ड मेडल चाहिए हा हा हा हा यह सब कोई बी ग्रेड फिल्म नहीं है जहां कलाकार कुछ भी बन जाता है, आप तो मेटाफोर को लिटरली लगे इतने मंदबुद्धि कब से हो गए, जब हमारी दोस्ती थी तब तो काफी चतुर् थे।
ठीक है मैं बॉर्डर पे जाती हूँ आप अगले अलिम्पिक्स में चले जाना, देश को गोल्ड मडेलस चाहिए हा हा हा यह सब कोई बी ग्रेड फ़िल्म नहीं है जहां कलाकार कुछ भी बन जाता है, आप तो मेटफ़ॉर्ज़ को लिटरली लेने लगे, इतने मंदबुद्धि कबसे हो गए, जब हमारी दोस्ती थी तब तो काफ़ी चतुर थे🙂 https://t.co/TZVAQeXJ43
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) September 17, 2020