अनुराग कश्यप के अनुसार ये आरोप केवल उनको चुप कराने के लिए है क्योंकि वह सरकार के खिलाफ ज्यादा मुखर होकर बोल रहे हैं। उन्होंने पायल घोष को दिखाते हुए कह रहे हैं कि आपने आरोप लगाते हुए दूसरी औरतों का भी ख्याल नहीं रखा उनको भी इसमें शामिल कर लिया। मैं इस तरह का व्यवहार ना तो कभी करता हूं और ना तो कभी किसी कीमत पर बर्दाश्त करता हूं।
क्या बात है , इतना समय ले लिया मुझे चुप करवाने की कोशिश में । चलो कोई नहीं ।मुझे चुप कराते कराते इतना झूठ बोल गए की औरत होते हुए दूसरी औरतों को भी संग घसीट लिया। थोड़ी तो मर्यादा रखिए मैडम। बस यही कहूँगा की जो भी आरोप हैं आपके सब बेबुनियाद हैं ।१/४
— Anurag Kashyap (@anuragkashyap72) September 19, 2020
अब देखना यह है कि अनुराग कश्यप के साथ में कौन-कौन से बॉलीवुड वाले आते हैं और कौन-कौन से उनके विपक्ष में। अभी जिस तरह की घटना क्रम हो रही है उसके अनुसार बॉलीवुड का दो खेमों में बटना तय है। अभिनेत्री कंगना रनौत तो पहले ही पायल घोष के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए अनुराग कश्यप को अरेस्ट करने की मांग कर चुकी हैं।
NCWIndia की चेयरपर्सन रेखा शर्मा ने पायल घोष के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए पहले ही सारी डिटेल के साथ आने के लिए बोला हुआ है ताकि पायल घोष को इंसाफ दिला सके।
You may send me the detailed complaint at chairperson-ncw@nic.in and @NCWIndia will look into it. @iampayalghosh https://t.co/KZzPwkmuwZ
— Rekha Sharma (@sharmarekha) September 19, 2020