सोनू सूद ने फिर किया ट्वीट “जल्द आ रहा है”

0
314
sonu shood

सोनू सूद जिस प्रकार से भारतीयों की मदद कर रहे हैं उस तरह से तो लगता है कि वह जल्द ही देवी देवताओं की तरह पूजे जाने लगेंगे और पूजना भी चाहिए। भारत में ज्यादा लोगों की छोटी परेशानियां है। इनको दूर करने के लिए प्रशासन और सरकार कभी आगे नहीं आती है। उनकी छोटी जरूरतों को किसी एक ने जब पूरा करना स्टार्ट किया तो पूरी देश की हुजूम अपनी अपनी समस्याओं को लेकर सोनू सूद के पास जा रही है। अभी कुछ दिन पहले ही उन्होंने एजुकेशन के क्षेत्र में काफी अच्छा काम किया है जिसमें वह स्कॉलरशिप प्रदान करेंगे, उन बच्चों को जो पैसे की वजह से अपने हायर एजुकेशन को पूरा नहीं कर पाते हैं। अब उसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने एक सेंसेशनल पोस्ट डाला है जल्द आ रहा है और लिखते हैं मैं एक बड़ा अनाउंसमेंट करूंगा।

सोनू सूद अगले ही ट्वीट मैं लिखते हैं मदद करने के लिए जेब नहीं जज्बा चाहिए

इसके बाद अगले ट्वीट में एक पोस्ट करते हैं जिसमें डिजनी हॉटस्टार का प्रमोशन नजर आता है उसमें भी वह अपनी एक लाइन डालते हैं जिसमें वह लिखते हैं भलाई करो और गुड न्यूज़ फैलाओ: यह मेरा 2020 का मिशन है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here