सोनू सूद जिस प्रकार से भारतीयों की मदद कर रहे हैं उस तरह से तो लगता है कि वह जल्द ही देवी देवताओं की तरह पूजे जाने लगेंगे और पूजना भी चाहिए। भारत में ज्यादा लोगों की छोटी परेशानियां है। इनको दूर करने के लिए प्रशासन और सरकार कभी आगे नहीं आती है। उनकी छोटी जरूरतों को किसी एक ने जब पूरा करना स्टार्ट किया तो पूरी देश की हुजूम अपनी अपनी समस्याओं को लेकर सोनू सूद के पास जा रही है। अभी कुछ दिन पहले ही उन्होंने एजुकेशन के क्षेत्र में काफी अच्छा काम किया है जिसमें वह स्कॉलरशिप प्रदान करेंगे, उन बच्चों को जो पैसे की वजह से अपने हायर एजुकेशन को पूरा नहीं कर पाते हैं। अब उसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने एक सेंसेशनल पोस्ट डाला है जल्द आ रहा है और लिखते हैं मैं एक बड़ा अनाउंसमेंट करूंगा।
जल्द आ रहा है! pic.twitter.com/mnSAjhBRW9
— sonu sood (@SonuSood) September 18, 2020
सोनू सूद अगले ही ट्वीट मैं लिखते हैं मदद करने के लिए जेब नहीं जज्बा चाहिए
मदद करने के लिए..
— sonu sood (@SonuSood) September 18, 2020
जेब नहीं जज़्बा चाइए।
इसके बाद अगले ट्वीट में एक पोस्ट करते हैं जिसमें डिजनी हॉटस्टार का प्रमोशन नजर आता है उसमें भी वह अपनी एक लाइन डालते हैं जिसमें वह लिखते हैं भलाई करो और गुड न्यूज़ फैलाओ: यह मेरा 2020 का मिशन है।
Mera 2020 ka mission- bhalai karo aur good news failao. Only 1 day to go for #CSKvsMI so aap sab use karo yeh link https://t.co/cO7uZjufar aur karo IPL ki asli taiyyari, yeh offer meri taraf se #FanHitMeinJaari. I nominate @Riteishd @YUVSTRONG12 @ranadaggubati to spread the cheer
— sonu sood (@SonuSood) September 18, 2020